बैगनाबाद मोहल्ले में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत

बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में रविवार को संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:37 PM
an image

बिहारशरीफ.

बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में रविवार को संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान गोखुलपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर निवासी मुन्ना सिंह के (22) वर्षीय पुत्र आदित्य राज उर्फ अभिराज के रूप में की गयी है. पिछले दो साल से आदित्य राज बैगनाबाद मोहल्ले में किराये के मकान पर रह रहा था. घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि किराए के मकान में आदित्य रह रहा था. उक्त कमरे के बगल में रह रहे लोगों ने फोन कर सूचना दी कि रात में खाना खाने के बाद आदित्य सो गया और सुबह वह नहीं उठा रहा था. जब उसे जागने गया तो वह मृत पाया गया. वह मुंह के बल बेड पर लेटा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही घर वाले मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस की मदद से शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. फिलहाल परिजन हत्या के कारणों से अनभिज्ञ है. परिजन ने बताया कि 25 नवंबर को ही आदित्य की बहन की शादी हुई थी. वह अभी ससुराल से वापस मायके भी नहीं लौटी है कि इतना बड़ा घर में हादसा हो गया. आदित्य बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई के अलावे बिजनेस का भी काम करता था. बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटनास्थल का विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के साथ निरीक्षण किया गया है. परिजनों से आवेदन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version