Loading election data...

अर्ध निर्मित कचड़ा घर से मिला युवक का शव

स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदुआरा और पितौंजिया गांव के बीच स्थित अर्ध निर्मित कचड़ा संग्रहण केन्द्र में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:42 PM
an image

रहुई. स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदुआरा और पितौंजिया गांव के बीच स्थित अर्ध निर्मित कचड़ा संग्रहण केन्द्र में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. युवक की ईंट पत्थर से कूच-कूचकर हत्या की गई है. मृत युवक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव निवासी सिया पासवान का 32 वर्षीय पुत्र रंजय पासवान के रूप में की गयी है. मृत युवक रंजय टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बुधवार से उसका टोटो और मोबाइल भी गायब था. मृतक के भाई चंद्रशेखर पासवान ने बताया कि वह टोटो चलता था और हर दिन 12 बजे दिन में घर आकर फिर शाम में निकलता था. मगर बुधवार की दोपहर में वह घर नहीं पहुंचा. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद जब परिवार वालों ने फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद बताने लगा. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. इसी बीच रहुई थाने की पुलिस ने फोन कर मोबाइल पर शव पहचान करने को बुलाया. इसके बाद उसने अपने भाई के शव की पहचान की. परिवार वालों को आशंका है कि बदमाश टोटो छीनने के बहाने रिजर्व कर इस इलाके में लाकर हत्या करने के बाद टोटो और मोबाइल छीन लिया है. रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान हैं. इससे पता चलता है कि ईंट पत्थर से कई बार वार कर हत्या की गयी है. मृतक टोटो चलता था लेकिन आसपास टोटो नहीं मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version