शेखपुरा. सदर प्रखंड के मेंहुस थाना क्षेत्र के मेंहुस गांव स्थित सुंदर सिंह कॉलेज के छत के उपर एक युवक की सड़ी-लगी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. मृतक की पहचान मेहुंस गांव निवासी लकड़ी व्यवसायी अवधेश कुमार का पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है. खबर फैलने के साथ ही बड़ी संख्या में वहां लोग एकत्रित हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मेंहूस थानाध्यक्ष अरुण कुमार के साथ-साथ एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. युवक की लाश सड़ गल जाने के कारण घटनास्थल के इर्द गिर्द काफी बदबू फैल गई थी. पुलिस घटनास्थल से युवक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवक के लापता होने से संबंधित एक शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से मृतक के पिता ने चार दिन पहले लिखित रूप में की थी. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि युवक एक जून की शाम से लापता था.काफी खोजबीन किये जाने के बाद भी कहीं कोई पता नहीं चलने पर युवक के घर वाले ने मेंहुस थाना में मृतक के पिता ने चार दिन पहले लिखित रूप में बेटे के गायब होने की शिकायत की थी. लेकिन उसका कोई अता –पता नहीं चल सका था. वहीं मेहुंस कॉलेज की ओर लगातार युवक के रहने के कारण उस ओर ही छानबीन के लिये लोग पहुंचे थे. इसी क्रम में कॉलेज के छत की ओर से दुर्गध आने पर लोगों ने जब छत पर जाकर देखा तो युवक की सड़ी –लगी लाश देखी गई. इसकी सूचना लोगों ने मेंहुस थाना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिये शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा है. हत्या कर लाश युवक के शरीर पर रखा था ईंट
गंजेड़ियों पर घटना को अंजाम देने की उठ रही आशंका
मेहुंस कॉलेज के छत के उपर युवक की लाश बरामद होने के बाद तरह –तरह की चर्चाएं सामने आ रही है. इस संबंध में कई लोग कॉलेज के समीप गंजेड़ियों के साथ युवक की दोस्ती होने से इस घटना में गंजेड़ियों के द्वारा ही अंजाम दिये जाने की आशंका जता रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है