मामूली विवाद में छोटे भाई को पीटा,रेफर
नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर मामूली बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी.घटना में गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.
बरबीघा. नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर मामूली बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी.घटना में गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान रामावतार प्रसाद के पुत्र रितेश राज के रूप में किया गया है.घटना के दौरान रितेश राज की पत्नी सह नई नवेली दुल्हन अनुष्का वर्मा के साथ भी मारपीट किया गया. रितेश राज ने मारपीट करने का आरोप अपने बड़े भाई चंदन कुमार वर्मा, पृथ्वी कुमार वर्मा, धर्मवीर कुमार और पदारथ कुमार वर्मा पर लगाया है.पीड़ित ने बताया कि छोटी-छोटी बातों का आरोप लगाकर अक्सर उसके साथ मारपीट किया जाता है. शुक्रवार को घर में मोटर चालू कराने को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हुआ था.विवाद के दौरान रितेश राज पर चंदन वर्मा सहित अन्य भाइयों ने लाठी डंडे और लोहे के रड से प्रहार करना शुरू कर दिया. इस घटना में रितेश राज का सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. मारपीट के दौरान अपने पति रितेश राज को बचाने पहुंची अनुष्का वर्मा के साथ भी दुर्व्यवहार करके मारपीट किया गया.वही इस घटना में चंदन कुमार वर्मा ने रितेश राज के ऊपर चाकू से हमला करने का आरोप भी लगाया है.घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रितेश राज को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल रितेश राज ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. मामले को लेकर मिशन ओपी थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों में से किसी से भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल उपरांत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है