नगरनौसा के बलधा में पेड़ से गिर युवक की मौत
थाना क्षेत्र के बलधा गांव में सोमवार की संध्या तार के पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी.
नगरनौसा (नालंदा).
थाना क्षेत्र के बलधा गांव में सोमवार की संध्या तार के पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी फग्गू चौधरी के 39 वर्षीय पुत्र पुनीत चौधरी के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि हर दिन की तरह पुनीत चौधरी नीरा निकालने के लिए तार के पेड़ पर चढ़ा था. इसी दौरान अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह तार के पेड़ से नीचे गिर गया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नगरनौसा पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि तार के पेड़ से गिरने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.काजीचक आहर के समीप से महिला का शव बरामद : इस्लामपुर.
स्थानीय थाने की पुलिस ने इसलामपुर -केवई सड़क मार्ग में काजीचक आहर के पास से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को इसलामपुर -केवई सड़क मार्ग के किनारे मे काजीचक आहर के पास से एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने महिला के शव की पहचान आस पास के ग्रामीणों के द्वारा करायी गयी, लेकिन फिर भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. बताया जाता है कि मृत महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं, जिससे प्रतीत होता है कि महिला की हत्या अन्य जगह पर कर शव को यहां पर लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने महिला का शव देखने के बाद घटना के संबंध में बताया कि प्रथम दृष्टया घटना हत्या का प्रतीत होता है. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां लाकर फेंक दिया है. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है