मार्च तक पूरा होगा बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा पथ का काम, पटना और भोजपुर के बीच सुधरेगी कनेक्टीविटी

लगभग 54.51 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का कार्य प्रगति पर है. इस पथ का लगभग 75 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2020 7:28 AM

पटना. बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने लगभग 504 करोड़ रुपये के व्यय से निमार्णाधीन बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा पथ का निर्माण कार्य मार्च, 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया है.

इस पथ के बनने के बाद पटना और भोजपुर जिले की सड़क संपर्कता बढ़ेगी. साथ ही पड़ोसी जिले की रोड कनेक्टीविटी भी सुगम होगी.

मंत्री ने बताया कि लगभग 54.51 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का कार्य प्रगति पर है. इस पथ का लगभग 75 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया गया है.

इस परियोजना के पैकेज नौ में आरओबी का कार्य चल रहा है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा.

श्री पांडेय ने बताया कि राज्य उच्च पथ (स्टेट हाइवे) संख्या 102 की इस योजना के निर्माण के पैकेज में 75 प्रतिशत और पैकेज नौ में 65 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है.

आरओबी का निर्माण भी पैकेज नौ में ही शामिल है. इसके साथ ही इसी पैकेज में पथ के दोनो सिरों पर नियमानुकूल पौधारोपण किया जायेगा.

बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की समीक्षा बैठक में इस परियोजना के कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए मंत्री ने जारी प्रगति कायम रखने का निर्देश दिया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version