28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा बाजार समिति का 65 करोड़ से होगा कायाकल्प, 37 एकड़ के परिसर में मिलेगी ये सुविधाएं

खेतों में कम दाम पर अनाज बेचने वाले किसानों की तकदीर बदलने वाली है. एक छत के नीचे ही किसानों को आधुनिक सुविधाएं मिलेगी. बाजार समिति में ग्रेडिंग, पैकेजिंग, क्लिनिंग व सौर्टिग के लिए संरचनाओं का निर्माण होगा.

दानापुर. खेतों में कम दाम पर अनाज बेचने वाले किसानों की तकदीर बदलने वाली है. एक छत के नीचे ही किसानों को आधुनिक सुविधाएं मिलेगी. बाजार समिति में ग्रेडिंग, पैकेजिंग, क्लिनिंग व सौर्टिग के लिए संरचनाओं का निर्माण होगा. मकसद किसानों को आधुनिक सुविधाएं देने के साथ-साथ उनकी आय को दोगुनी बनाना है. बिहटा बाजार समिति को आधुनिक बाजार के रूप में विकसित करने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. 37 एकड़ में बिहटा बाजार समिति को करीब 65 करोड़ राशि से आधुनिकीकरण किया जायेगा.

किसान देश स्तर पर बेच सकेंगे अपना अनाज

एसडीओ विक्रम विरकर ने बताया कि बिहटा बाजार समिति को नेशनल एग्रीकल्चर मार्केटिंग (इएनएएम) से जोड़ा जायेगा. जिससे यहां के किसान अपना अनाज देश स्तर पर बेच सकेंगे. देश स्तर पर होने वाले कृषि टेंडर में यहां के किसान सीधा भाग ले सकेंगे. जिससे किसानों को अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य मिल सकेगा.

गुणवत्ता की जांच की जायेगी

उन्होंने बताया कि बाजार को इएनएएम से जोड़े जाने के कारण किसान देश के किसी क्षेत्र में कारोबारी से कारोबार कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि बाजार समिति के गेट पर ही कंप्यूटरीकृत इंट्री मालवाहक वाहन के साथ माल का वजन के साथ गुणवत्ता की जांच की जायेगी. जांच के लिए नमूना निकाला जायेगा. जिसकी वीडियोग्राफी और सीसीटीवी में कैद होगी.

व्यापारियों व ग्राहकों के लिए 40 बेडों का होगा गेस्ट हाउस

बाजार समिति में फल मंडी, फूल मंडी, मछली मंडी, सब्जी मंडी समेत अन्य अनाज के लिए आधुनिक तरीके से बनाया जायेगा. साथ ही किसानों का माल खराब नहीं हो. इसके लिए कोल्ड स्टोरेज का भी निर्माण कराया जायेगा. दूसरे राज्यों समेत जिलों से व्यापारियों माल आने के बाद उनका माल नहीं बिका तो माल को कोल्ड स्टोरेज में रख देंगे. साथ ही व्यापारियों व ग्राहकों के लिए 40 बेड वाला गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही महिलाओं के लिए भी विश्राम गृह बनाया जायेगा.

अवर निबंधन कार्यालय को प्रखंड कार्यालय में किया जायेगा शिफ्ट

जाम को देखते हुए अवर निबंधन कार्यालय को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिफ्ट किया जायेगा. अवर निबंधन कार्यालय के लिए परिसर में नये भवन का निर्माण कराया जायेगा. एसडीओ विक्रम विरकर ने बताया कि अवर निबंधन कार्यालय के बाहर वाहनों का पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण अक्सर जाम लगा रहता है. जिसको देखते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में नये भवन निर्माण कराकर अवर निबंधन कार्यालय को शिफ्ट किया जायेगा. जिससे परिसर में वाहन पार्किंग की पर्याप्त जगह है.

कचरा प्रबंधन को ले कंपोस्टिंग मशीन से बनायी जायेगी खाद

परेव के पीतल के बर्तन का भी स्टॉल खोला जायेगा. साथ ही खुदरा व थोक बेचने वाले के लिए भी मार्केट बनाया जायेगा. जीविका दीदी के लिए भी स्टॉल बनाया जायेगा. किसान चाहेंगे तो खेत से अपना अनाज व सब्जी लाकर बिक्री कर सकेंगे. समिति में मालवाहक ट्रक प्रवेश करने के लिए जगह बनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि परिसर के अंदर कचरा प्रबंधन को लेकर कंपोस्टिंग मशीन लगायी जायेगी. जहां परिसर के कचरे को जमा कर खाद बनाया जा सके.

सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जायेगा

खाद परिसर में कारोबार करने के लिए आने वाले किसानों के बीच बेचा जायेगा. किसानों को बैठ कर उत्पाद बेचने के लिए प्लेटफार्म की तरह वेंडिंग प्लेटफार्म का निर्माण कराया जायेगा. बाजार समिति प्रांगण को सौर ऊर्जा से जगमग किया जायेगा. इसके साथ ही पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें