बिहटा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने मंदिर में बैठे युवक को मारी गोली, गंभीर स्थिति में पटना रेफर

एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक बड़ी घटना को अंजाम दिया ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के सूर्य मंदिर के समीपा का है. जहां मंदिर पर बैठे एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2022 2:42 PM

एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक बड़ी घटना को अंजाम दिया ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के सूर्य मंदिर के समीपा का है. जहां मंदिर पर बैठे एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. गोली लगने के बाद युवक अपनी जान बचाने को लेकर पानी भरे तलाब में कूद गया. अपराधी उसे मरा हुआ समझकर वहां से चले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही, पानी में डूब रहे युवक को ग्रामीणों की मदद से निकाला.

पुलिस ने जख्मी युवक को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जख्मी युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राजू प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल घटना का कारणों का स्प्ष्ट नहीं हो पाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कन्हौली गांव के सूर्य मंदिर पर मंदिर बैठे एक युवक को अज्ञात बाइक सराय अपराधियों ने युवक को गोली मारकर फरार हो गये. फिलहाल इस गोलीबारी की घटना में युवक गंभीर जख्मी हो गया. जख्मी युवक को पुलिस ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.

घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया कि एक युवक को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है. फिलहाल सभी मामलों पर जांच किया जा रहा है. लिखित शिकायत आने के बाद आगे की करवाई किया जाएगा. हालांकि गांव के लोगों को कहना है कि निजी दुश्मनी के कारण युवक को अपराधियों ने गोली मारी है. बताया जा रहा है कि मामला जमीन के कब्जे या खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है. मगर पुलिस ने मामले में किसी तरह की सूचना देने से इंकार कर दिया.

रिपोर्ट- बैजू कुमार, बिहटा

Next Article

Exit mobile version