बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण में बिहटा नगर परिषद में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ. बिहटा नगर परिषद क्षेत्र में कुल 27 वार्ड बनाए गए है. जहां 27 वार्ड में कुल 52 बूथों को पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुबह 7 बजे से शुरू किया गया. हालांकि, कई बूथों पर भारी संख्या में महिला वोटर को देखा जा रहा है. सभी महिलायें घर का काम को छोड़कर वोट डालने सुबह -सुबह बूथ पर पहुंच रही है. इसके अलावा कई बूथों पर काफी धीमी गति से मतदान कार्य चल रहा जिसके कारण भीड़ बढ़ती जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी बूथों पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पुलिस अधिकारी कर रहे बूथों का मुआयना
खुद स्थानीय थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर एवं कई वरीय अधिकारी सभी बूथों पर मुआयना कर रहे हैं. वही, इस संबंध में हर्ष प्रियदर्शी अपर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नगर पालिका बिहटा ने बताया की बिहटा नगर परिषद में प्रथम चरण में मतदान शुरू हुआ है. जहां सुबह सात बजे से सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू किया गया है 27 वार्डों में कुल 52 बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. हालांकि, कुछ भूतों पर ईवीएम खराबी की सूचना मिली जिसके बाद तुरंत उसे बदला गया और चालू मतदान किया गया. फिलहाल, शांतिपूर्ण तरीके से सभी बूथों पर मतदान चल रहा है. जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की टीम लगातार क्षेत्र में मुआयना कर रही है.