Photos: दो दिवसीय बिहुला विषहरी पूजा का समापन, कलश व मंजूषा का किया गया विसर्जन

बिहार के कई क्षेत्रों में की जाने वाली बिहुला विषहरी पूजा का दूसरे दिन समापन हो गया. शुक्रवार को कलश विसर्जन और मंजूषा विसर्जन किया गया. इसके बाद शनिवार को प्रतिमा विसर्जन की जाएगी.

By Anand Shekhar | August 18, 2023 8:40 PM
undefined
Photos: दो दिवसीय बिहुला विषहरी पूजा का समापन, कलश व मंजूषा का किया गया विसर्जन 5

भागलपुर में अंग जनपदीय धरोहर की लोक गाथा पर आधारित बिहुला विषहरी पूजा का दूसरे दिन समापन हो गया. पूजा के बाद शुक्रवार को कलश विसर्जन और मंजूषा विसर्जन किया गया. जिसकी वजह से दिनभर शहर में भीड़ लगी रही. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे.

Photos: दो दिवसीय बिहुला विषहरी पूजा का समापन, कलश व मंजूषा का किया गया विसर्जन 6

कलश और मंजूषा विसर्जन के दौरान सड़कों पर भक्तों की भीड़ देखी गई. महिलाओं के सिर पर पूजा की कलश और पुरुष मंजूषा को कतारबद्ध तरीके से विधि विधान के साथ विसर्जन करने गंगा नदी की ओर जाते दिखे. साथ ही भगत व भक्तों की भीड सड़कों पर उमड़ी रही वही कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने इस त्यौहार को शांति व सौहार्द्र से मनाने की बात कही. लोगों ने कहा कि यह त्यौहार अपने अंग जनपद और धरोहर का एक बड़ा त्यौहार है जिससे भाईचारे के साथ मनाते है

Photos: दो दिवसीय बिहुला विषहरी पूजा का समापन, कलश व मंजूषा का किया गया विसर्जन 7

भागलपुर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित माता विषहरी व सती बिहुला की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया जायेगा. शोभायात्रा मार्ग में मेला लगेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Photos: दो दिवसीय बिहुला विषहरी पूजा का समापन, कलश व मंजूषा का किया गया विसर्जन 8

विषहरी प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा विसर्जन घाट पर स्थायी तालाब बनाये गये हैं. तालाब में लोहे की बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं, पंपिंग सेट से पानी भरा जा रहा है. शुक्रवार शाम तक पानी भरने का काम जारी था. इसके अलावा अस्थायी पंडाल बनाया गया है. स्थायी शौचालय आदि का निर्माण कराया गया है. चारों तरफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गयी.

Also Read: Photos: नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बोले- ‘वो हम सबसे बहुत स्नेह और इज्जत करते थे’

मुख्य विसर्जन शोभायात्रा की सभी प्रतिमाएं इसी जगह पर विसर्जित की जायेंगी. प्रतिमाओं की संख्या 50 से अधिक होगी. शनिवार को दोपहर 12:45 बजे विसर्जन शोभायात्रा भागलपुर स्टेशन चौक पर लगाया जायेगा. पहली प्रतिमा परबत्ती की स्टेशन चौक से शुरू होकर सूजागंज बाजार, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार चौक, जोगसर-दीपनगर, आदमपुर, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर होते हुए मुराहरी विसर्जन घाट पहुंचेगी, जहां पर प्रतिमा का विसर्जन बारी-बारी से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version