पटना. ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि नगर निकाय चुनाव दिसंबर तक हो सकते हैं. इसके लिए दीपावली एवं छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्वों के बाद भी अतिपिछड़ा आयोग लगभग एक दर्जन जिलों का भ्रमण कर चुका है. आयोग जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगा. मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव गुरुवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में जन सुनवाई के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
इस दौरान परिवहन मंत्री शीला मंडल और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी मौजूद रहे. सभी मंत्रियों ने फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा के लोग पूरी तौर पर अहंकार में डूबे हुए हैं. अब उनका काम दूसरे दलों पर बयानबाजी और बेवजह की राय देना है. उनका स्वयं का भविष्य क्या है एक बार इसपर विचार कर लें तो अच्छा हो.
इस दौरान परिवहन मंत्री शीला मंडल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में पूरे तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था है. यहां सभी को अपनी बात रखने की आजादी है. एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने 2020 के चुनाव में जो किया है उसका खामियाजा उन्हें आने वाले समय में भुगतना ही होगा.
महागठबंधन के अंदर को-ऑर्डिनेशन कमेटी संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के नेता आपस में विचार कर उपयुक्त समय पर निर्णय लेंगे.समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मोकामा और गोपालगंज दोनों जगह उपचुनाव में महागठबंधन की जीत तय है.