8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur:दुर्गा पूजा पर बिजली आपूर्ति बनाये रखने के लिए टीम गठित,इन नंबरों पर कॉल करें, दूर होगी गड़बड़ी

Durga puja in Bhagalpur: दुर्गा पूजा की छुट्टी में भी इंजीनियरों से विशेष ड्यूटी ली जायेगी, ताकि आमलोगों को बिजली को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो. बिजली व्यवस्था में कोई खराबी होने पर उसे अविलंब दूर करने के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है.

भागलपुर: दुर्गा पूजा की छुट्टी में भी इंजीनियरों से विशेष ड्यूटी ली जायेगी, ताकि आमलोगों को बिजली को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो. बिजली व्यवस्था में कोई खराबी होने पर उसे अविलंब दूर करने के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है.

इंजीनियर व लाइमैन की टीम गठित

इंजीनियर व लाइमैन की टीम गठित की है. शहर में तार टूटने, फ्यूज उड़ने, ट्रांसफॉर्मर जलने या अन्य कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित होती, तो उपभोक्ताओं के एक कॉल पर समस्याओं का समाधान कर आपूर्ति बहाल करायी जायेगी. दुर्गापूजा पर निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सर्किल स्तर पर भी कंट्रोल रूम का गठन किया गया है और इसका संचालन हो रहा है. अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

बिजली की गड़बड़ी पर यहां करें कॉल

1. विद्युत सब डिवीजन, मोजाहिदपुर :

मोहल्ला : स्टेशन, सोनापट्टी, लोहापट्टी, अजंता से भगत सिंह चौक, टोला, काजवली चौक, वेरायटी चौक से खलीफाबाग चौक, तातारपुर व मुंदीचक, उर्दू बाजार, लहेरी टोला

जूनियर इंजीनियर : 9264428005.

मोहल्ला : अलीगंज से मस्जिद, लोहिया पुल के उत्तरी, पूर्वी व दक्षिणी, कुतुबगंज, मिरजानहाट, मोहद्दीनगर, मारुफचक, हसनगंज, काजीचक

जूनियर इंजीनियर : 9264428004.

मोहल्ला : गोलाघाट से शंकर टॉकीज, खलीफाबाग, बूढ़ानाथ, जोगसर चौक से शंकर टॉकीज, लाजपत पार्क

जूनियर इंजीनियर : 9264428006.

2. विद्युत सब डिवीजन, तिलकामांझी

मोहल्ला : भीखनपुर, बरहपुरा, आनंदबाग, मुंदीचक, मिनी मार्केट

जूनियर इंजीनियर : 92644280145.

मोहल्ला : मशाकचक, खंजरपुर, आदमपुर, कोयलाघाट, एसएम कॉलेज रोड

जूनियर इंजीनियर : 9264428013.

मोहल्ला : बरारी, अस्पताल, कुप्पा घाट, तिलकामांझी, बहादुरपुर, गंगापुर, सोइन खान भट्टा, जेल रोड जूनियर इंजीनियर : 9264428012.

3. विद्युत सब डिवीजन, नाथनगर

मोहल्ला : तातारपुर, परबत्ती, आसानंदपुर, कबीरपुर, विश्वविद्यालय

जूनियर इंजीनियर : 9264428009.

मोहल्ला : चंपानगर, चंपानाला, मनसकामना नाथनगर

जूनियर इंजीनियर : 9264428010.

मोहल्ला : चंपानगर, महाशय ड्योढ़ी, सीटीएस रोड, दीन मोहम्मदपुर लेन, नरगा, देवी मंडप लेन

जूनियर इंजीनियर : 9264428008.

जूनियर इंजीनियर के नहीं सुनने पर असिस्टेंट इंजीनियर को बताएं

1. मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन :

असिस्टेंट इंजीनियर 9264428002.

2. नाथनगर विद्युत सब डिवीजन :

असिस्टेंट इंजीनियर : 9264428007.

3. तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन :

असिस्टेंट इंजीनियर : 9264428011.

4.अलीगंज विद्युत सब डिवीजन :

असिस्टेंट इंजीनियर : 9264428015.

यहां भी कर सकते हैं शिकायत

  • विद्युत कार्यपालक अभियंता (शहरी): 9264428001.

फ्यूज कॉल सेंटर

विद्युत सब डिवीजन, मोजाहिदपुर : 92664437084.

विद्युत सब डिवीजन, तिलकामांझी : 9264437085.

विद्युत सब डिवीजन, नाथनगर : 9262391869.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें