बिहार: वाहन चोरों से तबाह महागठबंधन के कई दिग्गज नेता, बाइक के बाद अब घर के आगे से उड़ा ले गए ट्रैक्टर
बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के नेताओं को इन दिनों वाहन चोरों ने परेशान कर रखा है. कहीं विधायक तो कहीं जिलाध्यक्ष के घर के सामने से वाहनों की चोरी हो गयी है. भागलपुर व किशनगंज में हुइ दो घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
Bihar Crime News: बिहार में वाहन चोरी की घटना तो लगातार सामने आती रही है लेकिन अब आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी वाहन चोर गिरोह के रडार पर हैं. यही नहीं बल्कि सूबे के नेताजी सब भी वाहन चोर के आतंक से तबाह हैं. उनके नाक के नीचे से ही वाहन की चोरी हो रही है. दो मामले ऐसे सामने आए हैं जहां सत्ताधारी पार्टी के कद्दावर नेताओं के घर के सामने से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
हम पार्टी के अध्यक्ष के आवास के सामने से ट्रैक्टर की चोरी
जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ अभी सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल है. लेकिन उनके ही पार्टी के जिलाध्यक्ष को वाहन चोर गिरोह ने निशाना बना लिया. किशनगंज शहर के कजलामनी स्थित हम पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां के आवास के बाहर खड़े ट्रैक्टर की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात हम पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां के आवास के बाहर मो राशिद का ट्रैक्टर खड़ा था. जिसकी चोरी हो गयी.
जीतन राम मांझी की पार्टी के जिलाध्यक्ष के घर से ट्रैक्टर चोरी
जिलाध्यक्ष के घर के सामने से हुई ट्रैक्टर चोरी की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. उन्होंने सदर थाना पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी है. घटना की जानकारी देते हुए हम पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां ने बताया कि ट्रैक्टर उनके घर का बाहर खड़ा था. बताया कि मामले की जानकारी सदर थाना को दी गयी है. उन्होंने बताया कि वे किशनगंज से बाहर हैं.
कांग्रेस विधायक आवास के बाहर से बाइक चोरी
वहीं भागलपुर में हाल में ही सत्ताधारी दल कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के आवास के बाहर से बाइक चोरी कर ली गयी थी. बता दें कि अजीत शर्मा भागलपुर से विधायक भी हैं. वहीं बिल्कुल बीच शहरी इलाके में उनका आवास है.
Also Read: बिहार: कहलगांव के SDO मधुकांत सस्पेंड, भागलपुर डीएम ने इन गंभीर आरोपों के साथ की थी निलंबन की अनुशंसा…
विधायक आवास के बाहर से शिक्षक की बाइक चोरी
इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित नगर विधायक आवास के बाहर से एक शिक्षक की बाइक रविवार की देर शाम चोरी हो गयी. शिक्षक ने इशाकचक थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह रविवार की शाम काम से नगर विधायक अजीत शर्मा से मिलने गये थे. उन्होंने विधायक आवास के बाहर अपनी बाइक लगा दी और घर के भीतर उनसे मिलने चले गये.
CCTV: मास्क लगाकर आया चोर
शिक्षक ने बताया कि एक घंटे बाद जब वो विधायक आवास से निकले तो उनकी बाइक गायब थी. उन्होंने फौरन इस बात की सूचना विधायक को दी. जिसके बाद विधायक ने ही स्थानीय थाना सहित एसएसपी को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवास सहित उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जिसमें एक मास्क लगाए युवक को बाइक चोरी करते पाया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर, विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि उनके आवास के पास से आजतक कोई भी बाइक या वाहन चोरी नहीं हुई. अगर पुलिस एक्टिव रहती तो यह घटना घटित नहीं होती.
Published By: Thakur Shaktilochan