बिहार: भागलपुर पुलिस को ठेंगा दिखाते वाहन चोर और झपटमार, बीच शहर में बेखौफ होकर लोगों को बना रहे शिकार

बिहार के भागलपुर में इन दिनों वाहन चोर और झपटमार गिरोह का आतंक है. आए दिन लोगों के वाहन गायब किए जा रहे हैं. दोपहिया ही नहीं बल्कि फोरव्हीलर तक दिनदहाड़े चोरी की जा रही है. वहीं पुलिस का भय इन बदमाशों के अंदर से खत्म हो चुका है. जानिए कुछ ताजा घटनाओं के बारे में..

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 10, 2023 12:40 PM

Bihar News: भागलपुर में इन दिनों वाहन चोरों का आतंक है. पलक झपकते ही ये लोगों की मोटरसाइकिल को गायब कर देते हैं. अगर आप भी अपनी बाइक को कहीं खड़ी करके जा रहे हैं तो सतर्क हो जाइए. शहर में वाहन चोरों के रडार पर आपकी भी बाइक हो सकती है. ये वाहन चोर इस कदर बेखौफ हैं कि इन्हें ना तो दिन के उजाले का भय है और ना ही सीसीटीवी कैमरे का. राह चलते लोगों के बीच से ये आपके वाहन का लॉक तोड़कर उसे लेकर फरार हो सकते हैं. बाइक ही नहीं बल्कि फोर व्हीलर या टोटो रिक्शा तक ये लेकर फरार हो रहे हैं. वहीं चेन व मोबाइल झपट्टा मारकर भी छीनने वाले गिरोह भी बेखौफ होकर सक्रिय हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐसे वारदातों की संख्या बढ़ी है. वहीं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं और गिरोह के ये बेखौफ बदमाश पुलिस के लिए अब ये चुनौती बन चुके हैं.

ई-रिक्शा व बाइक चोरी की घटना

बुधवार को भागलपुर शहर के दो थानों में वाहन चोरी के दो अलग अलग मामले सामने आये हैं. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया के रहने वाले धर्मवीर कुमार यादव ने जोगसर थाना में दर्ज कराये गये केस में कहा है कि विगत 7 जुलाई को वह अपने ई-रिक्शा से आइएमए हॉल में आयोजित एक मीटिंग में आये हुए थे. जहां ई-रिक्शा आइएमए हॉल के बाहर लगा कर मीटिंग में चले गये. जहां से लौटने के बाद उन्होंने अपना ई-रिक्शा गायब पाया. काफी खोजबीन के बाद भी जब रिक्शा नहीं मिला तो उन्होंने थाना पहुंच इस बात की शिकायत दर्ज करायी. इधर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शीतला स्थान चौक के समीप एक क्लिनिक में आये एमआर पीरपैंती निवासी पीयूष कुमार की बाइक 7 जुलाई की शाम चोरी हो गयी. उन्होंने इस बाबत तिलकामांझी थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है.

इशाकचक में महिला से चेन तो तिलकामांझी में मोबाइल की छिनतई

शहर में लगातार हो रही झपटमारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहरी क्षेत्र के दो थानों में झपटमारी के अलग अलग मामले प्रतिवेदित हुए हैं. इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 2 के समीप विगत 6 अगस्त को वहीं की रहने वाली आशा देवी नामक से चेन झपटमारी की घटना के मामले में केस दर्ज किया गया है. इशाकचक थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर मामले में दो अज्ञात बाइक सवारों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इधर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सैंडिस कंपाउंड स्थित उत्तरी सड़क पर विगत 6 अगस्त को ही अज्ञात दो बाइक सवार अपराधियों ने तिलकामांझी में किराये पर रहने वाले खगड़िया निवासी देवेश कुमार का मोबाइल अज्ञात अपराधियों ने झपट लिया. उक्त मामले में देवेश कुमार ने तिलकामांझी थाना में आवेदन दिया. जिसके आधार पर मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Also Read: PHOTOS: तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी का अनोखा नजारा, हॉस्टल में घुसा पानी तो सिर पर बिछावन लेकर निकले छात्र
आनंदगढ़ कॉलोनी से स्कॉर्पियो कार चोरी

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के आनंदगढ़ कॉलोनी के रहने वाले आमोद कुमार की स्कॉर्पियो कार विगत 6 अगस्त की रात उनके घर के बाहर से चोरी हो गयी. इस बाबत उन्होंने तिलकामांझी थाना में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. आवेदक ने अपने आवेदन में लिखा है कि उनकी सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार (केए 25 एम 9415) काफी खराब हालत में थी. जिसे उन्होंने अपने के घर के सामने लगा दिया था. विगत 6 अगस्त की रात उनकी कार वहीं लगी हुई थी. अगले दिन 7 अगस्त को सुबह करीब 6 बजे जब वह उठ कर घर के बाहर आये तो कार वहां से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब कार का पता नहीं चला तो उन्होंने तिलकामांझी थाना पहुंच इस बाबत आवेदन दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जायेगा.

शांति समिति सदस्य की बाइक चोरी

नाथनगर में शांति समिति सदस्य डॉ अनबारुल हक की बाइक सोमवार को चोरी हो गयी. बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. मामले को लेकर नाथनगर थानाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की पहचान की जा रही है. जल्द बाइक चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी.

कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक चोरी, केस दर्ज

कोतवाली थाना में सोमवार को बाइक चोरी के मामले को लेकर दो अलग-अलग केस दर्ज किया गया. एक बाइक गिरधारी साह हटिया के पास से तो दूसरी बाइक कोतवाली थाना से सटे एक क्लिनिक के बाहर से चोरी हो गयी. पांच अगस्त को खरीददारी के लिए गिरधारी साह हटिया पहुंचे मारवाड़ी टोला लेन निवासी दीपक कुमार सोनी की अपाची बाइक (बीआर 10 एए 3283) चोरी हो गयी. वहीं, कोतवाली थाना से सटे डॉ अजीज अहमद क्लिनिक में काम करने वाले नाथनगर चंपानगर के मो मोनव्वर की ग्लैमर बाइक (बीआर 10 एडी 4779) क्लिनिक के पास से चोरी हो गयी. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की, तो उसमें चोरी करने के आरोपियों की तस्वीर साफ दिख रही थी, जिसके बाद केस दर्ज कराया.

महिला की चेन झपट कर भागे बाइक सवार अपराधी

इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर इलाके में रविवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला की चेन झपट ली और फरार हो गये. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. भीखनपुर की ही रहनेवाली आशा देवी डॉक्टर के क्लिनिक गयी थी. वहां से वह पैदल ही अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान भीखनपुर तीन नंबर गुमटी के पास बाइक पर दो युवक उनके पास आये और पीछे से उनके गले से सोने की चेन छीन ली. जब तक वह कुछ समझ पाती बाइक सवार फरार हो गये. उन्होंने कुछ दूर तक बाइकसवार अपराधियों का पीछा भी किया. पर बाइक सवार अपराधी बरहपुरा की ओर भाग गये.

5 स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने का चेन उड़ाया

शहर के जानकी प्रसाद लेन के पास स्कूटी सवार अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के गले से लॉकेट युक्त सोने का चेन छीन लिया. मामले के बाबत महिला के पति संजय कुमार ने कोतवाली थाने में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. संजय कुमार ने बताया कि उनका घर दरभंगा शहर में है. वे शनिवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ ट्रेन से भागलपुर स्टेशन पहुंचे थे. स्टेशन से एक रिक्शा कर वे दोनों मुंदीचक स्थित ससुराल जा रहे थे. इसी क्रम में जानकी प्रसाद लेन के पास अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों ने उसकी पत्नी के गले से सोने का चेन झपट लिया. इसके बाद उनलोगों ने बदमाशों का काफी पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वे स्कूटी से भाग गये. इधर कोतवाली थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. जबकि स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना के वक्त का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है. जिसमें अपराधियों को रिक्शे का पीछा करते हुए देखा जा सकता है.

कचहरी परिसर और सदर अस्पताल से बाइक की चोरी

कचहरी चौक से लोदीपुर के तहवलपुर निवासी मनोज रजक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने पिछले दिनों गायब कर दी है. मनोज ने बताया कि वह अपने वकील से मिलने कचहरी परिसर गया था. परिसर में बाइक को खड़ी कर वकील से मिलने गया. लौट कर आया तो निर्धारित जगह पर उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी. मामले की प्राथमिकी तिलकामांझी थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. इधर, सदर अस्पताल के पास से इशाकचक निवासी दिवाकर कुमार की बाइक चोरों ने गायब कर दी. दिवाकर का कहना है कि वह अपने कार्य से सदर अस्पताल गया था. मोटरसाइकिल बाहर में लगा कर वह अपना काम करने गया. वाहस आया तो उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी. मामले की प्राथमिकी तिलकामांझी थाने में दर्ज करायी गयी है.

बैंक के समीप से बैंककर्मी की बाइक चोरी

विगत 7 अगस्त को नाथनगर के एक्सिस बैंक शाखा के कर्मी इशाकचक निवासी विशाल कुमार की बाइक बैंक के पास से ही चोरी कर ली गयी. अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके वो दफ्तर के अंदर थे. अचानक उन्होंने देखा कि बाइक उक्त जगह से गायब है. जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो एक बाइक चोर दिखा जो करीब पौने चार बजे शाम में बिना किसी भय के आसानी से बाइक लेकर फरार होता दिख रहा है. पीड़ित ने नाथनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं लोदीपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक टोटो रिक्शा को लेकर भागने की कोशिश में चोर दिख रहा है लेकिन जंजीर से लॉक होने के कारण वो इसमें सफल नहीं हो सका.

पुलिस का भय क्यों हो चुका खत्म?

दरअसल, वाहन चोरी की घटना बढ़ने के पीछे कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही बड़ी वजह है. दिनदहाड़े झपेटमारों का सक्रिय होना भी यह बताता है कि पुलिस का भय इन अपराधियों के अंदर से समाप्त हो चुका है. वहीं पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर केवल खानापूर्ति करती ही दिखती है. अगर पुलिस चौकसी कड़ी करे और वाहनों की सघन चेकिंग करे तो बीच शहर में इस तरह बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी भयभीत जरूर होंगे. लेकिन शहर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पुलिस शिकायत ही दर्ज करने तक अभी सीमित दिख रही है. ऐसे में लोगों को खुद सतर्क रहने की जरूरत है.

वाहन चोर और झपटमारों की शातिरगिरी..

ये वाहन चोर बहुत शातिर होते हैं. क्राइम की घटनाओं पर काम करने वाले पत्रकार बताते हैं कि ये वाहन चोर गिरोह के सदस्य बिना किसी भय के ऐसा करते हैं. ये पूरी तरह ट्रेंड होते हैं और पकड़े गए मामलों में देखा गया है कि ये जिले के ही या आसपास के होते हैं. बाइक चोरी करने के बाद ये गंगा के उस पार यानी खगड़िया वगैरह में बाइक बेच देते हैं. जबकि झपटमार चेन या मोबाइल छीनने के लिए फर्जी नंबर प्लेट वाले बाइक का इस्तेमाल अधिक करते हैं.

Next Article

Exit mobile version