दरभंगा में बाइक-बोलेरो की जबर्दस्त टक्कर, भाई-बहन की मौत, मां अस्पताल में एडमिट
बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दरभंगा का है. यहां बाइक और बोलेरो की जबर्दस्त टक्कर से दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवाले दोनों रिश्ते में भाई-बहन बताये जाते हैं. दो बच्चों की एक साथ मौत की सूचना पाकर मां बेसुध होकर अस्पताल में एडमिट हो गयी है.
दरभंगा. बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दरभंगा का है. यहां बाइक और बोलेरो की जबर्दस्त टक्कर से दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवाले दोनों रिश्ते में भाई-बहन बताये जाते हैं. दो बच्चों की एक साथ मौत की सूचना पाकर मां बेसुध होकर अस्पताल में एडमिट हो गयी है. यह हादसा अतरबेल से जाले जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर हुई है. इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है.
दोनों भाई बहन की मौके पर ही मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के अतरबेल से ये दोनों भाई – बहन अपनी मां के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर जाले की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही बोलेरो कार से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रतनपुर निवासी रामकिशोर शर्मा के पुत्र राजा कुमार एवं पुत्री डोली कुमारी दोनों भाई- बहन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है. वहीं हादसे में दोनों की मां बुरी तरह से घायल बतायी जा रही है. जिनका इलाज सिंहवाड़ा सीएचसी में चल रहा है.
जगह-जगह हुए हादसे
इधर, नवादा और बांका में भी सड़क हादसे की सूचना है. यहां मैट्रिक के पांच परीक्षार्थी दूसरे दिन की परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंच सके. एक तो जीवन की परीक्षा में सड़क पर ही हार गया. नवादा में ट्रक से टक्कर के बाद एक बाइक पर सवार होकर जा रहे चार परीक्षार्थियों में से एक की मौत हो गई. दूसरी तरफ बांका में बाइक पर परीक्षार्थी छात्रा के साथ दो लड़के हाइवा की टक्कर में बुरी तरह घायल हो गये. दोनों घटनाओं में कुल छह का इलाज चल रहा है, जिनमें चार परीक्षार्थी हैं.