25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दुर्गा पूजा के दौरान वाहन चोरों से रहें सावधान, लापरवाही दिखाते ही आपकी गाड़ी लेकर हो सकते हैं फरार

दुर्गा पूजा 2023 के दौरान आप अपने वाहनों का विशेष ध्यान रखें. इन दिनों वाहन चोरों का आतंक बढ‍़ा हुआ है. ये वाहन चोर राजधानी पटना व भागलपुर समेत कई जिलों में पसरे हुए हैं. पलक झपकते ही ये आपके वाहन को लेकर फरार हो सकते हैं.

दुर्गा पूजा 2023 को लेकर बिहार के हर कोने में माहौल भक्तिमय बना हुआ है. सप्तमी की पूजा के साथ ही मंदिर के पट अब हर जगह खुल चुके हैं और माता की मूर्ति के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ मंदिरों में बढ़ने लगी है. प्रशासन ने भी अपने स्तर से पूरी तैयारी कर ली है और प्रमुख जगहों पर पुलिसबलों की विशेष तैनाती देखी जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में वाहन चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय हुए हैं. इनके रडार पर आपके भी वाहन चढ़ सकते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर ये आपके वाहन को अपना निशाना बना सकते हैं. दशहरा के दौरान आपको विशेष सतर्क होने की जरूरत है. वाहन चोरों का यह गिरोह बेखौफ होकर दिन के उजाले में शहरी इलाके तक से वाहनों को गायब करते पाए जा रहे हैं. आए दिन ऐसी घटनाएं अलग-अलग जिलों से सामने आ रही है.

Also Read: ALERT: बिहार में दुर्गा पूजा के दौरान झपटमार आपको भी बना सकते हैं शिकार, भूलकर भी ना करें ये गलती..
वाहन चोरों का आतंक बढ़ा

पटना और भागलपुर समेत कई जिलों में वाहन चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है. पलक झपकते ही ये सड़क किनारे लगे वाहनों को लेकर फरार हो जाते हैं. विशेष तौर पर बाइक चोरी इन दिनों बढ़ी है. भागलपुर में बाइक चोर बेलगाम हो चुके हैं और पुलिस की हर तैयारी इनके सामने बेकार साबित हो रही है. पटना में भी बाइक चोरों का आतंक कुछ ऐसा ही है. त्योहारों में ये वाहन चोर अधिक सक्रिय हो जाते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान लोग वाहन लेकर निकलते हैं लेकिन भीड़ की वजह से अपनी नजर से दूर जाकर इसे खड़ी करने पर मजबूर हो जाते हैं. वाहन चोरों के लिए यह एक अवसर हो सकता है. इसलिए अगर आप मंदिर, मार्केट या मेले में जाते हैं तो अपने वाहन के लिए जरूर सतर्क रहें. आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है और त्योहार का मजा फीका हो सकता है. अधिकतर मामलों में यही देखा गया है कि वाहन चोरी होने के बाद पुलिस इसे रिकवर करने में नाकाम रही है.

पटना में चोरी हुई बाइक, जानिए कैसे हुआ गायब..

पटना के पीरबहोर थाने की पुलिस ने पिछले दिनों चोरी की बाइक के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी दरभंगा हाउस के पास से हुई है. गिरफ्तार आरोपितों में सुल्तानगंज का आकाश सिंह और बक्सर का रौशन शामिल है. पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को देख दोनों भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया. जब कागजात मांगा गया, तो पता चला कि बाइक चोरी की है और वे बाइक को बेचने के लिए आये थे. बुद्धा काॅलोनी की रहने वाली पम्मी कुमारी घूमने के लिए सिविल कोर्ट के पास के गंगा घाट पर गयी थी. उसने अपनी स्कूटी बाहर ही लगा दी थी. जब वह लौट कर आयी, तो उसकी स्कूटी गायब थी. इसके अलावा कदमकुआं के पंकज कुमार और पप्पू कुमार का इ-रिक्शा भी पीरबहोर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से चोरी हो गया. चोरी के तीनों मामले में पीड़ितों ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज करवाया है.

भागलपुर से चोरी हुई बाइक बांका से बरामद

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित कटघर से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने शुक्रवार को बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राज रतन ने बताया कि जानकारी के अनुसार उनकी टीम ने बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय मोहनपुर के पास छापेमारी की. जहां से बबरगंज क्षेत्र के सकरुल्लाचक के रहने वाले मोनू कुमार की चोरी हुई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है.

टेंपो लेकर भी फरार हो रहे बदमाश..

बुधवार से लेकर गुरुवार तक भागलपुर शहरी इलाके के पांच अलग-अलग थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज कराये गये हैं. इनमें तातारपुर थाना क्षेत्र से टोटो चोरी, जोगसर थाना थाना क्षेत्र से बाइक चोरी, बरारी थाना क्षेत्र से टेंपो चोरी, तिलकामांझी थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी और इशाकचक थाना क्षेत्र के से एक बाइक चोरी के मामले शामिल हैं. चोरी की बाइक से बदमाश झपटमारी की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं. भागलपुर पुलिस रोको टोको अभियान भी चला रही है. विश्वविद्यालय पुलिस ने रोको टोको अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक शातिर को पिछले दिनों गिरफ्तार किया. तिलकामांझी के जवारीपुर से एक स्कॉर्पियो तक कुछ महीने पहले गायब हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें