जमुई में स्कॉर्पियो से टकराई बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना, देखें वीडियो
जिला मुख्यालय में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. इस सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. दिल दहला देनेवाली इस घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.
जमुई. जिला मुख्यालय में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. इस सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. दिल दहला देनेवाली इस घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. सीसीटीवी में कैद फुटेज में यह साफ दिखता है कि टक्कर के बाद बाइक पर सवार दोनों युवक हवा में करीब 30 फुट ऊपर उछलकर 10 फुट दूर जाकर गिरते हैं. इस टक्कर में बाइक के तो परखच्चे उड़ ही गये, स्कॉर्पियो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
बहन की थी शादी, खरीददारी के लिए जा रहा था भाई
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी 24 वर्षीय अजीत कुमार अपनी बहन की शादी के लिए खरीदारी करने अपने मित्र छोटू ठाकुर के साथ जमुई बाजार जा रहा था. इसी दौरान लगमा नहर के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसकी मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक हवा में करीब 10 और 15 फुट की ऊंचाई पर जाकर नीचे गिरे. इस घटना में अजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटू कुमार की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
स्थानीय लोगों ने स्कार्पियो को रोकने का किया प्रयास
स्कॉर्पियो और बाइक की हुई टक्कर के बाद पहले तो स्कार्पियो चालक को कुछ समझ नहीं आया. थोड़ी देर बाद जब उसे इस बात का एहसास हुआ तब तो उसने काफी तेज रफ्तार में अपनी स्कॉर्पियो पीछे की तरफ घुमाई और सड़क के बाएं वाले कच्चे रास्ते में उतर गया. आसपास खड़े युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन स्कार्पियो चालक फरार होने में कामयाब रहे. फिलहाल घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. शादी की खुशियां मना रहे परिवार में अचानक ही मातम छा गया है. पुलिस भी मामले में छानबीन में जुट गई है और उक्त स्कॉर्पियो की पहचान की जा रही है.