मुजफ्फरपुर में निजी अस्पताल के मैनेजर पर फायरिंग कर बाइक लूटी, पास खड़ी थी पुलिस मगर नहीं मिली मदद

मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम होते जा रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक लूट के दौरान रविवार की रात्रि साढ़े आठ बजे अपराधियों ने निजी अस्पताल के मार्केटिंग स्टाफ राहुल रंजन पर गोलीबारी कर दी. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के समीप की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2023 12:42 AM

मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम होते जा रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक लूट के दौरान रविवार की रात्रि साढ़े आठ बजे अपराधियों ने निजी अस्पताल के मार्केटिंग स्टाफ राहुल रंजन पर गोलीबारी कर दी. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के समीप की है. अपराधियों ने राहुल रंजन के सिर को निशाना बनाते हुए गोली चलायी, लेकिन गोली हेलमेट में फंस गयी. इस वजह से वह बाल- बाल बच गये. बाइक लूटने के बाद अपराधी एसकेएमसीएच की ओर फरार हो गये. गोली चलने से राहुल घबरा कर सड़क पर गिर गये. बाद में, अहियापुर थाने की गश्ती पुलिस राहुल को एसकेएमसीएच लेकर गयी. वहां उसके हेलमेट में फंसी गोली को निकाला गया. पुलिस के अनुसार अगर राहुल ने हेलमेट नहीं पहनी होती हो गोली सीधे सिर में लगती. इसके उसकी जान जाने की पूरी संभावना थी.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने बताया 2024 चुनाव का नया प्लान, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद की रणनीति तैयार

गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद हॉस्पिटल संचालक एसकेएमसीएच पहुंचे और राहुल को जूरन छपरा स्थित अपने क्लिनिक लेकर चले आये. दारोगा विनोद दास जख्मी हॉस्पिटल कर्मी का बयान दर्ज किया है. घटना के संबंध बताया जाता है कि राहुल रंजन मूल रूप से हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा के रहने वाले हैं. रविवार की शाम बैरिया स्थित ससुराल गया था. वहां से रात्रि साढ़े आठ बजे रसूलपुर सैयद सालिम स्थित अपने किराये के मकान पर जाने के लिए निकला था. मेडिकल ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने उसकी बाइक छीन ली. बाइक लूटने के बाद अपराधी भागने लगे तो राहुल उनके पीछे दौड़े. इसपर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. थानेदार अरुण कुमार का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की है.

Also Read: ‍Bihar Weather:पांच दिनों तक पछुआ के कारण बढ़ेगी ठंड, पटना, गया, सारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में लुढ़केगा तापमान

Next Article

Exit mobile version