गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम तेज, अगले माह से मिलेगी बाइक पार्किंग व लिफ्ट की सुविधा
गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के साथ-साथ छोटी-छोटी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है. रेलयात्रियों के लिए लिफ्ट, एक्स्लेटर, कॉनकोर, डोरमेट्ररी समेत अन्य सुविधा मुहैया कराने के लिए कामकाज शुरू कर दिया गया है.
गया. वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए 173 करोड़ की लागत से गया जंक्शन का पुनर्विकास किया जा रहा है. ताकि, रेलयात्रियों को हर सुविधा मिल सके. रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की टीम हर सुविधाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने के लिए जोर-शोर से लगी है. खास बात यह है कि गया रेलवे स्टेशन परिसर में अगले महीने से लिफ्ट व बकी सुविधा शुरू हो जायेगी. स्टेशन पर आने व जानेवाले लोग अपनी गाड़ियों को मल्टी लेवल बाइक पार्किंग में लगा सकते हैं. अब लोगों को जहां-तहां बाइक लगाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी. गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के साथ-साथ छोटी-छोटी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है. रेलयात्रियों के लिए लिफ्ट, एक्स्लेटर, कॉनकोर, डोरमेट्ररी समेत अन्य सुविधा मुहैया कराने के लिए कामकाज शुरू कर दिया गया है.
तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की होगी तैनाती
गया रेलवे स्टेशन परिसर में लिफ्ट व मल्टी लेवल बाइक पार्किंग के पास तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी. वे पार्किंग में वाहनों की देखरेख करेंगे. कर्मचारियों की तैनाती करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. पार्किंग का काम खत्म होते ही कर्मचारियों की तैनाती कर दी जायेगी.
ग्रीन बिल्डिंग का स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए होगा सर्वे
जंक्शन के पुनर्विकास को लेकर 100 साल से अधिक पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर स्ट्रक्चार का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए सर्वे का काम जल्द ही शुरू होगा. बताया जाता है कि वेंटिलेशन व एयरफ्लो व अन्य तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी. यात्रियों की संख्या व उनकी जरूरत को ध्यान में रखकर पुनर्विकास की योजना बनायी गयी है. चर्चा के दौरान कई सुझाव भी प्राप्त हुए. पार्किंग एरिया का निर्माण या तो अंडरग्राउंड किया जाये या फिर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाया जाये.
यात्रियों के आगमन व प्रस्थान के लिए सेपरेट होगी व्यवस्था
गया रेलवे स्टेशन स्थित डेल्हा साइड में सेकेंड इंट्री गेट बनाने का काम अंतिम चरण में है. वहीं गया रेलवे स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान की अलग-अलग व्यवस्था होगी. इससे यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट व प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाये जायेंगे. खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे. बताया गया कि इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ यात्री विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. गया स्टेशन व इसके आसपास पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जायेगा. इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को होगा.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित
विकास के लिए गया रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किया गया है. योजना के तहत गया जंक्शन का आधुनिकीकरण करते हुए हाईटेक बनाया जाएगा. छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास किये हैं. उसके बाद गया जंक्शन के हाईटेक निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. निर्माण के बाद गया जंक्शन एयरपोर्ट की तरह चमकने लगेगा. आने वाले साल-डेढ़ साल में ये स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ने के साथ-साथ विकास के कई कार्य होंगे. रेलवे स्टेशनों को हाईटेक बनाने के लिए रेल प्रशासन करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है. प्रथम फेज में देश के एक हजार स्टेशनों का चयन किया गया है. इसमें गया रेलवे स्टेशन समेत दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कई रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है.
173 करोड़ की लागत से होगा गया जंक्शन का पुनर्विकास
गया जंक्शन का पुनर्विकास 173 करोड़ की लागत से होगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत स्टेशनों के आधुनिकीकरण में सड़कों को चौड़ा करने, अवांछित संरचनाओं को हटाने, उचित रूप से डिज़ाइन किए गए साइनेज, समर्पित पैदल मार्ग, अच्छी तरह से नियोजित पार्किंग क्षेत्र और बेहतर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल है. वहीं योजना के तहत न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं से परे सुविधाओं को बढ़ाने और लंबी अवधि में स्टेशन परिसर में रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर बनाने के लिए रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान की तैयारी और कार्यान्वयन धन की उपलब्धता और पारस्परिक प्राथमिकता के आधार पर सभी हित धारकों की जरूरतों को पूरा करना है.