बिहार : वाहन चेकिंग के दौरान रोका, तो बाइक सवार ने होमगार्ड जवान को कुचला, मौके पर मौत

जंदाहा थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान जब पुलिसकर्मियों ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी तेज कर दी और भागने के दौरान वहन खड़े होमगार्ड जवान को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही जवान की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 9:48 PM
an image

बिहार के हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 पर जंदाहा थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चौक के पास गुरुवार की सुबह वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार ने होमगार्ड जवान को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना में धक्का मारने वाले बाइक चालक समेत तीन लोग घायल हो गये. मृत होमगार्ड जवान ब्रजेश उपाध्याय सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के रहने वाले थे. वे जंदाहा थाने में पदस्थापित थे. वहीं धक्का मारने वाले बाइक सवार की पहचान पातेपुर थाने के सकरौली निवासी कौशल पासवान एवं अनुज सहनी के रूप में हुई है.

रुकने का किया इशारा तो बाइक सवार ने मार दी टक्कर

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह जंदाहा थाने के एसआइ ओमप्रकाश कुशवाहा पुलिस टीम के साथ हरप्रसाद चौक के समीप वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार कौशल पासवान व अनुज सहनी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन उसने बाइक की रफ्तार तेज कर दी और भागने के दौरान होमगार्ड ब्रजेश उपाध्याय व बाइक के कागजात की जांच करा रहे जंदाहा थाने के विष्णुपट्टी निवासी कारू राय के पुत्र पंकज कुमार को धक्का मार दिया.

दो घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया

घटना के बाद पुलिस सभी घायलों को लेकर जंदाहा पीचसी पहुंची. वहां डॉक्टर ने होमगार्ड जवान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गयाहै . घटना की सूचना पर अंचल पुलिस निरीक्षक अभय कुमार सिंह एवं जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने होमगार्ड जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा. इस घटना के बाद पुलिसकर्मी शोक में डूब गये. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है.

Also Read: बिहार में आरक्षण पर बोले मुकेश सहनी, कहा- जिसकी जितनी संख्या, उतनी मिले हिस्सेदारी

Exit mobile version