14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में मेला देखकर घर लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

रफ्तार का कहर रविवार को एक बार फिर देखने को मिला है. जमुई में एक बेकाबू ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कल्ला चौक के पास की है.

जमुई. रफ्तार का कहर रविवार को एक बार फिर देखने को मिला है. जमुई में एक बेकाबू ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कल्ला चौक के पास की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घायल एक युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

ट्रक चालक फरार

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मेला घूमने के लिए पाड़ो गांव आए थे. जहां से मेला घूम कर वापस देर रात अपने घर लौट रहे थे. तभी बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक कल्ला चौक के पास सामने से आ रही बाइक में जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गई. मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डुफेरी गांव निवासी अरुण यादव के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायलों में वरुण कुमार और विकास कुमार शामिल हैं. रुपेश की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है.

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर

स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वही पुलिस के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर रविवार की सुबह शव डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक विकास कुमार ने कहा कि मेला घूमने के लिए पाड़ो गांव आए थे. तीनों मेला घूम कर वापस देर रात अपने घर लौट रहे थे. तभी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कल्ला चौक के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें