बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंदा, घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत

घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों जीजा-साला एक ही बाइक पर सावर होकर बस्तौल चौक के पास मजदूरी का काम करने के लिए गए हुए थे. शाम को अपना काम खत्म कर वापस घर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 10:02 PM

कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के राजपूतीया पुल के पास एक सड़क हादसे में जीजा और साले की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि जीजा-साला एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक बेकाबू ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें- भागलपुर पैंसेजर ट्रेन में मिले नेपाली युवक की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, इस वजह से की गई थी हत्या

मजदूरी का काम करते थे दोनों युवक

मृतकों की पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सिकंदर शर्मा और डंडखोरा थाना क्षेत्र के मोहनीपुर गांव निवासी बलराम शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों जीजा-साला एक ही बाइक पर सावर होकर बस्तौल चौक के पास मजदूरी का काम करने के लिए गए हुए थे. शाम को अपना काम खत्म कर वापस घर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया.

शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

इधर, धटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, वारदात की सूचना मिलने के बाद दोनों मृतकों के परिजन में घटनास्थल पर पहुचें. हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version