23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए बाइक राइडर्स का नया जुगाड़, वाहनों के नंबरों से कर रहे छेड़छाड़

पटना में चप्पे-चप्पे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से कट रहे चालान की वजह से परेशान लोगों ने नया जुगाड़ निकाल लिया है. जो लोग ओवरस्पीडिंग करते थे या फिर हेलमेट नहीं लगाया करते थे उन्होंने अब कैमरे से बचने के लिए नया जुगाड़ लगाया है.

पटना शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरे व उसके माध्यम से किये जा रहे चालान के कारण हड़कंप मचा हुआ है. वैसे लोग परेशान हो गये हैं, जिन्हें तेज गाड़ी चलाना पसंद था या फिर हेलमेट पहनना पसंद नहीं था. साथ ही बाइक की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति हेलमेट नहीं पहनते थे. अब उन्हें भी हेलमेट पहनना पड़ रहा है. हालांकि कुछ युवकों ने कैमरों से बचने के लिए नंबरों में छेड़छाड़ भी करना शुरू कर दिया है. मसलन बाइक के एक या दो नंबरों को पेंट कर या उस पर कुछ चिपका कर छिपाने की कोशिश की जा रही है, ताकि वह कैमरे की जद में भी आये तो भी उनका चालान नहीं किया जा सके.

ट्रैफिक एसपी ने चलाया चेकिंग अभियान

पटना ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने सोमवार को खुद ही गंगा पथ पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो बाइक जब्त किये गये. एक बाइक के नंबर पर दो अंकों के ऊपर को छिपाने के लिए कुछ चिपका दिया गया था. इसके अलावा एक अन्य बाइक के चालक के पास कागजात ही नहीं थे. इसी प्रकार, अन्य पोस्ट पर भी ट्रैफिक पुलिस ने बिना कागजात के कई वाहनों पर जुर्माना लगाया.

बाइक के नंबर पर प्लास्टिक लपेटने की तस्वीर वायरल

युवकों ने सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए नंबर पर प्लास्टिक या कपड़ा डालने का काम भी शुरू कर दिया है. ऐसी ही एक तस्वीर भी वायरल हुई है, जो गंगा पथ की बतायी जा रही है. बाइक पर तीन युवक बैठे हुए हैं और रजिस्ट्रेशन नंबर के ऊपर प्लास्टिक चढ़ायी हुई है. इसके कारण बाइक के नंबर प्लेट से नंबर का पता नहीं चल पा रहा है. उस तस्वीर को कुछ लोगों ने फेसबुक पर भी डाला है और यह कैप्शन डाल कर मजे ले रहे हैं कि पकड़ों ताे जानें. हालांकि प्रभात खबर उस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.

594 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया

इधर, मानक के विरुद्ध तेज ध्वनि वाले मोडिफाइड साइलेंसर एवं अन्य यातायात उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान मोटरवाहन अधिनियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया तथा वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की गयी. जिलों में चले अभियान के दौरान हेलमेट-सीट बेल्ट, वाहनों का फिटनेस, ओवरलोडिंग सहित विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल 594 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया.

Also Read: गोलघर की सीढ़ियों पर आमलोग एक बार फिर चढ़ कर देख सकेंगे पटना का नजारा, 6 साल बाद फिर से होने जा रहा शुरू

मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कई लोग वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगवाते हैं. ऐसा देखा गया है कई बाइकर्स अपनी बाइकों में तरह- तरह के मॉडिफिकेशन करवा लेते हैं जिनसे लोगों को असुविधा होती है. ऐसे वाहनों से न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण फैलता है, बल्कि साइलेंसर की तेज आवाज से लोग चिड़चिड़ापन और असहज महसूस करते हैं. तेज आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जायेगी.

सोमवार से लेकर गुरुवार तक चलेगा वाहन जांच अभियान

शहर के कई बाइकर्स गैंग दोपहिया वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगा कर कई बार डर का भी माहौल बनाते हैं . खास कर ऐसे बाइकर्स महिला कॉलेज और इसके आस पास के क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं. ऐसे बाइकर्स गैंग को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी. जिलों में विशेष वाहन जांच अभियान हर सप्ताह सोमवार से लेकर गुरुवार तक चलेगा.

ई-चालान का हो रहा विरोध

बता दें कि पटना में ट्रैफिक गतिविधियों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए शहर में कई जगह कैमरे लगाए गए हैं. शहर में लगे इन कैमरों की जद से लोग जितनी बार होकर gगुजर रहे हैं उतनी बार उनका इ-चालान कट सकता है. इसी कारण से से कई वाहन चालकों का एक दिन में कई हजारों का एक नियम के उल्लंघन के लिए कट जा रहा है. लोगों द्वारा इस नियम का लगातार विरोध किया जा रहा. कुछ लोगों ने तो इस ई- चालान के विरोध में बीते दिनों बांस घाट पर अपनी बाइक का दाह-संस्कार तक कर दिया था.

Also Read: बिहार के 37000 स्कूलों में जल्द शुरू होगी कंप्यूटर क्लास, विशेष विषयों के प्रोफेशनल शिक्षकों की होगी नियुक्ति

इन पांच नियमों के उल्लंघन पर कट रहे चालान

  • बिना हेलमेट

  • रेड लाइट क्रासिंग

  • गति सीमा उल्लंघन

  • रांग वे

  • ट्रिपल राइडिंग

इन कैमरों से कट रहा चालान

  • अडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम : 30 जगह

  • रेड लाइट उल्लंघन कैमरा डिटेक्शन कैमरा : 30 जगह

  • ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरा : 29 जगह

  • गति सीमा उल्लंघन पहचान कैमरा : 12 जगह

  • पब्लिक एड्रेस सिस्टम : 50 जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें