बिहार: शिवहर में बाइक सवार अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 27 लाख रुपये लूटे, गार्ड को मारी गोली
बिहार के शिवहर में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 27 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा हाई स्कूल के समीप बैंक के ब्रांच को अपना निशाना बनाया है.
बिहार के शिवहर में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 27 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा हाई स्कूल के समीप बैंक के ब्रांच को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को जैसे ही ब्रांच खुला उसके थोड़ी देर के बाद बाइक पर पांच अपराधी शाखा में घुसे. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए बैंक के दरवाजे से भी फायरिंग करनी शुरू कर दी. गेट पर मौजूद गार्ड ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की. इसमें उसे भी एक गोली लग गयी. इसके बाद बादमाश बैंक में लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से भाग गए.
पुलिस को मिले दो खोखे
अपराधियों के जाते ही, पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. लूट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय भी मौके पर पहुंचे. घायल गार्ड को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस की टीम मौके पर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान बैंक शाखा के अंदर से दो गोलियों का खोखा बरामद किया गया. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिक्षक ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. साथ ही, सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Also Read: बिहार: बेगूसराय में उद्योगपति के घर ED और आयकर विभाग की छापेमारी, सुबह छह बजे ही पहुंच गयी टीम
बैंक के कर्मचारियों से हो रही पूछताछ
पुलिस ने बताया कि अपराधियों को सीसीटीवी के माध्यम से खोजने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही, बैंक कर्मियों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है. मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार, गस्ति प्रभारी अमरेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद. इसके साथ ही, आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी है.