पटना के बिहटा में बाइक सवार अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग, लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी पटना से सटे बिहटा इलाके में मंगलवार को एक बार फिर अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. बार बार अपराधियों की ओर से पुलिस को मिल रही चुनौती के बावजूद अब तक पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही की गयी है.
बिहटा. राजधानी पटना से सटे बिहटा इलाके में मंगलवार को एक बार फिर अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. बार बार अपराधियों की ओर से पुलिस को मिल रही चुनौती के बावजूद अब तक पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही की गयी है. यही कारण है कि अपराधियों का मनोबल दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. इससे लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष और गुस्सा देखा जा रहा है. फिलहाल गोलीबारी के ताजा मामले में थानाप्रभारी सनोवर खान ने बताया कि गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई है. घटनास्थल से कुछ भी नहीं मिला है. अब तक गोलीबारी के कारणों की सही सही जानकारी नहीं है.
सुबह करीब 11 बजे हुई घटना
मंगलवार की सुबह पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली बाजार में एक के बाद एक कई राउंड हवाई फायरिंग की. इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सुबह-सुबह हुई इस फायरिंग से पूरे ईलाके में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि फायरिंग करते हुए बाइक सवाल अपराधी मौके से फरार हो गये. गोलीबारी की इस घटना के बाद बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये अपराधी
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक सवार दो अपराधी कन्हौली बाजार में अचानक एक के एक कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. गोलीबारी की घटना से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा. गोलीबारी के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि अपराधी अपना अपना वर्चस्व कायम करने के लिए बाजार में गोलीबारी करते रहे हैं. पिछले कुछ दिनों के दौरान बिहटा में लगातार ऐसी घटनाएं हुई हैं और अपराधियों ने एक के बाद एक कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. वही करवाई के नाम पर पुलिस छापेमारी कर फाइल को बंद कर दे रही है.
इनपुट-बैजू कुमार