बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने दो किलो सोना समेत ढाई लाख रुपये लूट लिए है. यह घटना गुरुवार की सुबह बिहटा के कन्हौली बाजार की है. आभूषण व्यवसायी जितेंद्र गुप्ता गुरुवार की सुबह दुकान खोल रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और करीब दो किलो सोना और ढाई लाख रुपये नकदी लूट लिए. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देन के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दिया. घटना की सूचना बिहटा और नेउरा पुलिस को मिलते ही आनन फानन में क्षेत्र की नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी. लेकिन, खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है.
कन्हौली बाजार में गुप्ता ज्वेलर्स आभूषण दुकान है. आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे जितेंद्र गुप्ता अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने दुकान खोलने का प्रयास किया. तभी अपराधियों ने पिस्टल सटाकर उनके पास से थैला लूट लिया. इसके बाद जब उन्होंने हो-हल्ला किया तो लोगों की भीड़ भी जुट गई. लेकिन अपराधियों के हाथों में पिस्टल देख किसी की आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हुई. बताया जा रहा है कि भागने के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की.
Also Read: बेगूसराय में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद व्यवसायी सहित आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, कन्हौली निवासी स्वर्ण व्यवसायी जितेन्द्र गुप्ता का कन्हौली बाजार में गुप्ता ज्वेलर्स नामक दुकान है. गुरुवार की सुबह हर दिन की तरह दुकान खोल रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. इधर घटना के एक घंटे के बाद पहुंची पुलिस के साथ आक्रोशित व्यवसाइयों ने नोकझोंक भी की.