Loading election data...

सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, 5 लाख रुपए लूटकर फायरिंग करते हो गये फरार

Bihar Crime News: सीवान में बाइक सवार तीन अपराधियों ने ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद 5 लाख रुपए लूट लिये. इसके बाद बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 12:49 PM

बिहार के सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सोहील पट्टी बाजार में बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद 5 लाख रुपए लूट लिये. इसके बाद बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग करते हुए फरार हो गये. दिनदहाड़े इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

बाइक सवार अपराधी लूटपाट कर हुए फरार

घटना के बाद जख्मी सीएसपी संचालक को अस्पताल पहुंचाया गया है. घायल की पहचान सीएसपी संचालक उपेंद्र राय उर्फ भोला है, जो बसंतपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी स्वर्गीय दीपा राय का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीएसपी संचालक उपेंद्र राय सुबह करीब 9 बजे अपनी दुकान खोल कर पूजा कर रहे थे. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन अपराधी दुकान में प्रवेश कर गये. इसके बाद गोली मार दी. गोली लगने के बाद सीएसपी संचालक पांच लाख रुपए लूट लिए.

Also Read: सुपौल में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, बिस्तर पर एक साथ मिली दोनों की लाश, पूरे इलाके में फैली सनसनी
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपराधियों को पकड़ना चाहा. लेकिन अपराधियों ने फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी सीएसपी संचालक को बसंतपुर पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version