17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार बदमाशों ने फोन कर महिला को बुलाया, घर से बाहर निकलते ही मार दी गोली

बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. जब जहां जैसे चाह रहे हैं अपने मंसूबों को पूरा कर दे रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब किसे जिले में अपराध की घटना न घटित हो रही है. ताजा मामला सारण जिले से है. सारण जिला मुख्यालय छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी है.

छपरा. बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. जब जहां जैसे चाह रहे हैं अपने मंसूबों को पूरा कर दे रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब किसे जिले में अपराध की घटना न घटित हो रही है. ताजा मामला सारण जिले से है. सारण जिला मुख्यालय छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी है. अपराधियों ने पहले फ़ोन कर के महिला को घर से बाहर बुलाया और महिला के घर से बाहर आते ही उसपर फायरिंग कर दी. करीब से गोली लगने के कारण महिला की मौत हो गयी.

मौके पर ही मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा के नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मोहल्ले में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. सोमवार को एक बाइक पर सवार दो युवक आये. बाइक रोककर एक युवक ने पहले महिला को फ़ोन किया और उसे घर से बाहर बुलाया. महिला जैसे ही दरबाजा खोल कर घर से बाहर आयी, दोनों युवकों ने महिला को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. महिला पर हुई फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग महिला की ओर भागे. लोगों में अफरा – तफरी मच गयी. करीब से लगी गोली के कारण महिला की मोके पर ही मौत हो गयी.

छानबीन में जुटी पुलिस 

लोगों ने इस घटना की सूचना नजदीक के थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस महिला के परिजनों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल इस घटना की मुख्य वजह क्या है, इसकी जानकारी निकलकर सामने नहीं आयी है.

विस्तृत जानकारी मिलते ही खबर अपडेट होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें