गोपालगंज में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर
Bihar Crime News: गोपालगंज में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी है. गोली युवक के पेट में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने से आसपास में अफरा-तफरी मच गयी.
गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी गांव में शनिवार को मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर बैठे एक युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. गोली युवक के पेट में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने से आसपास में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं गोली की आवाज सुनने के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल युवक को हथुआ अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घायल को सदर अस्पताल से गोरखपुर किया गया है रेफर
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी स्थिति चिंताजनक बताते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर, घटना की सूचना पाते ही हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार, मीरगंज इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी. घटना का कारण पुरानी रंजिश और आरोपितों से कहा-सुनी होने की बतायी जा रही है. घायल युवक रौशन कुमार सिंह बताया गया, जो भोरे थाने के लुहसी निवासी सुभाष सिंह का पुत्र है.
Also Read: Patna: छह महीने में 34 सोने की चेन लूटने वाला दो शातिर गिरफ्तार, आठ थाना क्षेत्रों में मचा रखा था उत्पात
पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिये जाने का शक
बताया जाता है कि शनिवार को दोपहर रौशन कुमार सिंह मीरगंज थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी के समीप एक बाइक रिपेयरिंग दुकान पर बैठा था. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश आये और गोली चला दी. पुलिस के अनुसार रौशन साहेबाचक स्थित एक रिश्तेदारी में आया हुआ था. बाइक रिपेयरिंग दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसके बाद बाइक से पहुंचे दो युवक रौशन को गोली मार कर फरार हो गये. इधर, पुलिस घायल युवक की कुंडली खंगाल रही है. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि अपराधियों की जांच के लिए एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.