16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बाइक सवार बदमाशों का दुस्साहस, ऑटो से जा रहे कारोबारी से छीन लिए 10 लाख रुपये

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया है. जिसमें दो बदमाशों की तस्वीरें आयी है. उन दोनों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

पटना. कदमकुआं थाने के वैशाली गोलंबर व राजेंद्र नगर पुल के बीच में बाइक सवार बदमाशों ने सोना कारोबारी मुकेश कुमार सोनी से दस लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया. एक बदमाश ने हेलमेट लगा रखा था और दूसरे ने चेहरे पर मास्क लगाया था. ये लोग घटना को अंजाम देकर राजेंद्र नगर पुल होते हुए निकल गये. इस संबंध में सोना कारोबारी मुकेश कुमार सोनी ने कदमकुआं थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

मुकेश कुमार मूल रूप से नौबतपुर थाने के निसरपुरा के हैं. उनके साथ यह घटना दस अप्रैल को घटित हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया है. जिसमें दो बदमाशों की तस्वीरें आयी है. उन दोनों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

नौबतपुर से आये थे बाकरगंज, ऑटो से जा रहे थे राजेंद्र नगर पुल की ओर

बताया जाता है कि मुकेश कुमार सोनी की दुकान नौबतपुर में ही है और वे कई कारोबारियों के दस लाख रुपया लेकर बाइक से पटना शहर में पहुंचे. इसके बाद बाइक को अपने परिचित के बाकरगंज आवास पर लगाने के शाम 5.25 बजे रकम लेकर पैदल ही नाला रोड पहुंचे. उन्हें 90 फुट रोड मलाही पकड़ी जाना था, इसलिए टेंपो पर बैठ गये. जेसे ही टेंपो वैशाली गोलंबर से आगे बढ़ी, वैसे ही उनके पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और दस लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गये. वे टेंपो से उतरे और कदमकुआं थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और छानबीन की.

मुकेश का जाना था कोलकाता 

मुकेश ने बताया कि वह 90 फुट इसलिए जा रहा था, ताकि वहां से बस पकड़ कर कोलकाता जाया जा सके. वह कई कारोबारियों के लिए चांदी व साेने के गहने लाने का काम करता है. और, उसकी खुद की दुकान नौबतपुर में ही है.

Also Read: पटना में निर्माण कार्य से जीपीओ गोलंबर पर हर दिन जाम, 200 मीटर की दूरी तय करने में लगते हैं 30 से 45 मिनट
कोढ़ा गैंग के सदस्य पर शक 

बता दें कि सचिवालय गेट नंबर दो के पास भी मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रशाखा पदाधिकारी जुबैर अहमद अंसारी से तीन लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया था. जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे स्पष्ट है कि लगातार हो रही छिनतई की घटना को कोढ़ा गैंग के सदस्य ही अंजाम दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें