पटना में साइड नहीं देने पर युवक को बाइक सवार लफंगों ने मारपीट कर किया लहूलुहान, भीड़ जुटता देख हुए फरार

पटना में बाइक सवार लफंगों ने नीट यूजी के परीक्षार्थी के साथ जम कर मारपीट की है. मारपीट की घटना में परीक्षार्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे राजवंशी नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2023 1:49 AM

पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के ऊर्जा स्टेडियम स्थित हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार लफंगों ने नीट यूजी के परीक्षार्थी के साथ जम कर मारपीट की है. मारपीट की घटना में परीक्षार्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे राजवंशी नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक सूरज कुमार नीट यूजी की परीक्षा देकर वापस घर लौट रहा था उसी दौरान यह घटना हुई है. हनुमान मंदिर के पास दो बाइक पर आए युवकों ने उसे ओवरटेक किया और साइड नहीं देने का आरोप लगा कर मारपीट की. मारपीट में युवक का सिर और नाक फट गया और वह वहीं बेहोश हो गया.

ओवरटेक कर बाइक से निकाल ली चाबी

घटना में घायल छात्र सूरज ने अपने फर्द बयान में बताया कि वह शास्त्रीनगर डीएवी से नीट की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहा था इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लड़कों ने पहले हॉर्न मारा और फिर अचानक से आगे आकर अपनी बाइक रोक दी. छात्र ने अचानक बाइक रोका और पूछने ही लगा कि लफंगों ने बाइक से चाबी निकाल ली. इसके बाद कहने लगा कि साइड क्यों नही दिया. यह कहते हुए सभी सूरज को पीटने लगे. मारपीट में सिर और नाक फट गया. स्थानीय लोगों के शोर मचाने के बाद बाइक छोर सभी फरार हो गये.

भीड़ जुटता देख बाइक छोड़ कर भागे लफंगे

मारपीट की घटना को देख आसपास मौजूद राहगीरों ने पुलिस को फोन कर दिया. राहगीरों के जुटते ही सभी लफंगे बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गये. मौके पर पहुंची शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया और थाने ले आयी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को खंगाला और जब्त बाइक के नंबर से लफंगों की तलाश में जुट गयी है.

Also Read: मणिपुर में हिंसा के बीच फंसे छात्र आज आएंगे बिहार, विशेष विमान से लाएगी सरकार

Next Article

Exit mobile version