Loading election data...

Bihar: लखीसराय में मोबाइल ने खोला राज, चोरी की गई 9 बाइक के साथ गिरोह के 3 चोर धराए

लखीसराय में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. मोबाइल से पूरे गिरोह का खुलासा हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2022 7:25 PM

लखीसराय. जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी से लोग परेशान हो उठे थे. वहीं बाइक चोरों ने पुलिस के नाक में भी दम कर रखा था. जिसे लेकर पुलिस लगातार बाइक चोर गिरोह का पता लगाने में जुटी थी. इसी क्रम में पुलिस को बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली, साथ ही चोरी की नौ बाइक भी बरामद किया गया.

बताया जा रहा है कि बाइक के साथ चोरी गया मोबाइल ने बाइक चोर गिरोह का राज खोला, जिसके आधार पर छापेमारी में पुलिस के हाथों नौ बाइक के साथ तीन चोर हाथ लगा है. जिसे लेकर शुक्रवार को एसपी पंकज कुमार के द्वारा कवैया थाना में एक प्रेसवार्ता कर बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया गया. इस दौरान एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लखीसराय जिला में एक बाइक चोर को कवैया थाना क्षेत्र के गौशाला गली के पास देखा गया. जिसके बाद एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया, जिसमें कवैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार एवं एसआई कुमार संजीव, डीआइयू टीम के एएसआई शशिभूषण कुमार एवं गौरव कुमार सहित सिपाही विभूति कुमार के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गंगटा गांव निवासी दुर्गा राम के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार को गौशाला गली के पास से गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि लखीसराय (कवैया) थाना कांड संख्या 817/22 के तहत विगत 13 अक्तूबर को एक बाइक चोरी हुई थी, जिसके साथ ही एक ओपो कंपनी रेनफो टू एफ मोबाइल भी चोरी हुआ था. उसके आधार पर ही नीरज की गिरफ्तारी संभव हो पायी. वहीं नीरज के पास से भी एक चोरी की बाइक बरामद की गयी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है. वहीं नीरज के निशानदेही पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुमार गांव से एक बाइक बरामद किया, जबकि रामगढ़ चौक से तीन बाइक, गौशाला गली के पास से दो बाइक, खैरी से एक बाइक, किऊल थाना क्षेत्र के मोहनपुर से एक बाइक, सदर अस्पताल रोड के पास से एक बाइक बरामद किया गया. इस दौरान कवैया थाना क्षेत्र से चोरी किया गया तीन बाइक सहित कुल नौ बाइक बरामद किया गया. जो विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी थी. जिसे लेकर पूछताछ की जा रही है.

छापेमारी टीम में कवैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार, एसआई कुमार संजीव, तकनीकी शाखा के एएसआई शशिभूषण सिंह, गौरव कुमार, कवैया थाना के पीएसआई नितीश कुमार, तकनीकी शाखा के सिपाही विभूति कुमार, टाइगर मोबाइल के सिपाही पवन कुमार, चंद्रशेखर आजाद, संदीप कुमार, किरणदेव पंडित शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version