ई-रिक्शा सवार युवती से बाइक सवार अपराधी ने छीना मोबाइल

शहर के बस स्टैंड के पास फ्लाइओवर में ईरिक्शा पर सवार एक युवती के हाथ से बाइक सवार अपराधी मोबाइल छीन कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 7:34 PM
an image

किशनगंज.शहर के बस स्टैंड के पास फ्लाइओवर में ईरिक्शा पर सवार एक युवती के हाथ से बाइक सवार अपराधी मोबाइल छीन कर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को बंगाल के खजूरबाडी की दो युवती ई-रिक्शा पर सवार होकर किशनगंज बाजार की ओर जा रही थी. इस बीच जब युवती रवीना खातून बस स्टैंड के पास फ्लाइओवर के ऊपर पहुंची तभी अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद युवती घबराकर रोने लगी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पीड़ित युवती ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी है. सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करने के बाद लुटेरों की तलाश शुरू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version