औरंगाबाद में सड़क किनारे खड़ी बोलेरो से एक बाइक सवार टकरा गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो युवक मौके पर से फरार हो गए. नवीनगर प्रखंड के शंकरपुर गांव के समीप की यह घटना है. बाइक सवार युवक झारखंड से वापस लौट रहा था और रास्ते में हादसे का शिकार बन गया.
हादसे में युवक की मौत, दाे दोस्त फरार
नवीनगर प्रखंड के शंकरपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी बोलेरो से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक टकरा गयी. इस घटना में बाइक सवार एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है. वैसे इस घटना में मृतक के साथ उसके दो दोस्त भी घायल हुए हैं, लेकिन घटना के बाद वे लोग फरार हो गए. इसके कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी. घटना बुधवार की रात की है.
ALSO READ: बिहार के औरंगाबाद में मछली बेचकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा
सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में बाइक ने मारी टक्कर
सदर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुशील अपने घर से बाइक पर सवार होकर किसी काम से झारखंड के हरिहरगंज गया हुआ था. हरिहरगंज से अपना काम निपटाकर वह नवीनगर तरफ से होते हुए घर जा रहा था. जानकारी मिली कि उधर भी उसे कोई काम था. जैसे ही वह नवीनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप पहुंचा तभी सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में वो बाइक से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी.
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. इसके बाद दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)