अरबपति कारोबारी अमरेंद्र धारी सिंह और सांसद प्रेमचंद गुप्ता बने राज्यसभा के राजद उम्मीदवार
राजद ने सभी कयासों को धता बताते हुए गुरुवार को अपने राज्यसभा के उम्मीदवारों का एलान कर दिया. प्रेमचंद गुप्ता के अलावा एक नाम अमरेंद्र धारी सिंह का नाम काफी चौंकाने वाला रहा. किसी को भी उम्मीद नहीं थी.
पटना : राजद ने सभी कयासों को धता बताते हुए गुरुवार को अपने राज्यसभा के उम्मीदवारों का एलान कर दिया. प्रेमचंद गुप्ता के अलावा एक नाम अमरेंद्र धारी सिंह का नाम काफी चौंकाने वाला रहा. किसी को भी उम्मीद नहीं थी. इसी के साथ अरबपति कारोबारी अमरेंद्र धारी सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने गुरुवार को राजद उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया. अमरेंद्र धारी सिंह की उम्मीदवारी चौंकाने वाली रही. वह रियल एस्टेट और कई केमिकल कंपनियों के मालिक हैं.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सुबह नौ बजे प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दोनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उन्होंने अमरेंद्र धारी सिंह का परिचय समाजसेवी के रूप में दिया. पटना जिले के नौबतपुर इलाके के एनखां गांव केे मूल निवासी अमरेंद्र धारी सिंह की इससे पहले कोई राजनीतिक पहचान नहीं रही है. लेकिन, विभिन्न सामाजिक संगठनों से वह वर्षों से जुड़े रहे हैं. राजद के दूसरे उम्मीदवार प्रेमचंद गुप्ता पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी माने जाते हैं. वर्तमान में वह झारखंड से राज्यसभा के सांसद हैं. विधानसभा में दोनों उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, भोला यादव सहित करीब 50 से अधिक विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहे.
इससे पहले चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत नामांकन दाखिल से ठीक दो घंटे पहले दोनों प्रत्याशियों के नाम मीडिया के सामने सार्वजनिक किये गये. विधानसभा भवन के विशेष कक्ष में नामांकन दाखिल के बाद दोनों प्रत्याशियों के साथ बाहर आये राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी सभी वर्गों की पार्टी है. पार्टी में सभी वर्गों के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है. आगे भी पार्टी सबका ध्यान रखेगी. इसके बाद तेजस्वी अमरेंद्र धारी सिंह के साथ अपने आवास की ओर रवाना हो गये.
कांग्रेस की चिट्ठी हमारे लिए नहीं : जगदानंद सिंह : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि कथित रूप से कांग्रेस की ओर जारी की गयी चिट्ठी हमारे लिए नहीं थी. उस पर कोई पता नहीं लिखा है. इसलिए उसे राजद के लिए चिट्ठी कहना गलत है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल के हस्ताक्षर से पार्टी के लेटरहेड पर लिखा पत्र जारी कर कहा गया है कि तेजस्वी ने वादा किया था कि राजद कोटे से राज्यसभा की एक सीट बिहार कांग्रेस के लिए छोड़ी जायेगी. इसी में एक कोड भी लिखा है कि ‘प्राण जाये पर वचन न जाये’ इसके अलावा कुछ और बातें भी उस पत्र में लिखी हैं.
कौन हैं अमरेंद्र धारी : अमरेंद्र धारी सिंह पटना के दुल्हिन बाजार के रहने वाले हैं. दिल्ली में उनका रियल एस्टेट और केमिकल का कारोबार है. वह पूर्व डीजीपी अभयानंद के करीबी माने जाते हैं.
अमरेंद्र धारी के पास है 238 करोड़ की संपत्ति : राजद प्रत्याशी अमरेंद्र धारी सिंह के 62 बैंक खातों में 175 करोड़ जमा हैं, इसमें 17 लाख से अधिक नकद है. उनके पास एक टोयोटा कोरोला एल्टीस कार है.
19.21 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं प्रेमचंद्र गुप्ता : प्रेमचंद्र गुप्ता के पास 19.21 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. वे मूलत: दिल्ली निवासी हैं. पंजाब विवि के दयानंद कॉलेज से स्नातक प्रेमचंद्र समाजसेवी हैं. उनका कोई व्यवसाय नहीं हैं. सीबीआइ कोर्ट में एक प्राथमिकी दर्ज है.
राजद ने अमरेंद्र धारी को प्रत्याशी बनाकर एनडीए को चौंकाया : राजद ने राज्यसभा के लिए सबसे बाद में प्रत्याशी घोषित किये, लेकिन सबसे पहला नामांकन दाखिल करके सभी दलों को चौंका दिया है. अमरेंद्र धारी सिंह को उम्मीदवार बनाये जाने पर सारे दल और राजनीतिक विश्लेषक चौंके हुए हैं. प्रत्याशी के रूप में इनका नाम कहीं से भी चर्चा में नहीं था.
प्रेमचंद गुप्ता चौथी बार बने राज्यसभा के उम्मीदवार : राजद के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रेमचंद गुप्ता चौथी बार राज्यसभा के लिए चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले वह दो बार झारखंड से और पिछली बार बिहार से राज्यसभा में राजद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह राजद के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. लालू परिवार के करीबी हैं.