20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bird Flu News: देश में बर्ड फ्लू से बढ़ी टेंशन, इन उपायों को अपनाकर करें जानलेवा H5N1 वायरस से बचाव

Bird Flu News: देश में जारी कोरोना संकट के बीच बर्ड फ्लू (एवियन फ्लू) ने कई राज्यों में हड़कंप मचा रखा है. देशभर में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत के कारण चिंता बढ़ती जा रही है. बर्ड फ्लू H5N1 वायरस से इंसानों में फैलता है. सरकार अपने स्तर से बर्ड फ्लू रोकने का काम कर रही है. लेकिन, आप भी कुछ कदम उठाकर बर्ड फ्लू से बच सकते हैं.

Bird Flu News: देश में कोरोना संकट के बीच बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लूएंजा) ने कई राज्यों में हड़कंप मचा रखा है. बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत से चिंता बढ़ती जा रही है. बर्ड फ्लू H5N1 वायरस से इंसानों में फैलता है. सरकार अपने स्तर से बर्ड फ्लू रोकने का काम कर रही है. आप भी कुछ कदम उठाकर बर्ड फ्लू से बच सकते हैं.

Also Read: Bird Flu, H5N1 Virus: कोरोना के बाद बर्ड फ्लू का कहर, जानिये क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय
इंसानों को बर्ड फ्लू कैसे होता है?

  • सही तरीके से नहीं उबाला गया अंडा.

  • आधा पका मुर्गे का मांस.

  • पक्षियों के सीधे संपर्क में आना.

  • कच्चे मांस को खुले में रखना.

  • कच्चे मांस के सीधे संपर्क में आना.

बर्ड फ्लू से बचने के लिए उपाय

  • मृत पक्षियों को छूने से बचना.

  • अपने हाथों को धोते रहें.

  • खुद को साफ-सुथरा रखें.

  • अपने आसपास सफाई रखें.

  • चिकेन बनाते समय मास्क और दस्ताने पहने.

  • चिकेन को पूरी तरह पकाएं. (100 डिग्री सेल्सियस पर)

  • बाजार से चिकेन खरीदते वक्त सावधान रहें.

Also Read: Mosquito Repellent Plants: इन सात पौधों को लगाने से मिलेगा सुकून, मच्छरों की डंक से नहीं टूटेगी आपकी नींद
बर्ड फ्लू के लक्षण क्या होते हैं? 

  • कफ और फीवर.

  • गले में खराश.

  • मांसपेशियों में दर्द.

  • सिर में दर्द.

  • सांस लेने में दिक्कत.

Posted : Abhishek.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें