बिहास दिवस के रूप में मनेगा सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन, आरसीपी ने की तैयारी की समीक्षा

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के 70वें जन्मदिन के अवसर पर एक मार्च से विकास दिवस की शुरुआत होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2021 6:53 AM

पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के 70वें जन्मदिन के अवसर पर एक मार्च से विकास दिवस की शुरुआत होगी. नीतीश कुमार केवल जदयू के नहीं, बल्कि संपूर्ण बिहार के नेता हैं. उनकी राष्ट्रीय पहचान है.

उन्होंने बिहार का नवनिर्माण कर देश और दुनिया का ध्यान खींचा है. एक मार्च को पार्टी के सभी साथी अपने-अपने बूथ पर एकत्रित होकर नीतीश कुमार के दीर्घायु होने की कामना करेंगे. इस दिन उनके नेतृत्व में चल रही रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेना है.

आरसीपी सिंह ने यह बातें जदयू मुख्यालय में संगठन प्रभारियों के साथ बैठक के बाद कहीं. आरसीपी सिंह ने बैठक के दौरान संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर भी चर्चा की.

इस दौरान पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, ललन सर्राफ, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, रवींद्र सिंह, डॉ नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, चंदन सिंह, जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप, संगठन प्रभारी अशोक कुमार बादल, आसिफ कमाल, मृत्युंजय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह और अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ (दक्षिणी बिहार) के अध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी मौजूद रहे.

तैयारियों की समीक्षा

आरसीपी ने ‘विकास दिवस’ की तैयारियों की समीक्षा की. इसमें अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रभारी विशेष तौर पर चर्चा के लिए बुलाये गये थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी संगठन प्रभारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के लिए कारगर साथियों का चयन करें. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ों में मुख्यमंत्री के प्रयासों से सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक जागृति आयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version