पप्पू यादव को बिश्नोई गैंग ने फिर से दी जान से मारने की धमकी, PA ने दर्ज कराई शिकायत 

Pappu Yadav: बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है.

By Prashant Tiwari | November 7, 2024 9:07 PM

बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है.  दिल्ली पुलिस में बृहस्पतिवार को दर्ज कराई गई एक शिकायत में यह दावा किया गया है. कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले यादव के निजी सहायक (पीए) मोहम्मद सादिक आलम ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनके मोबाइल फोन पर दो संदेश आए, जिनमें भेजने वाले ने खुद को बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए यादव को जान से मारने की धमकी दी. 

रात 2.25 बजे मिली धमकी

शिकायत का हवाला देते हुए आलम ने कहा कि पहला संदेश रात में 2.25 बजे मिला जबकि दूसरा सुबह 9.49 बजे आया. आलम ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने खबर के जारी होने तक कॉल या टेक्स्ट संदेशों का जवाब नहीं दिया. 

पुलिस ने दो नवबंर को की थी गिरफ्तारी

बता दें कि इससे पहले दो नवंबर को बिहार पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया था, जिसने जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई के सहयोगी के रूप में यादव को हाल में फोन पर धमकी दी थी. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: CM योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के खिलाफ RJD का जुड़े के बा, जीते के बा… दांव

Next Article

Exit mobile version