6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIT पटना ने शुरू किया चार साल का BBA-BCA कोर्स, इंटर में इतने नंबर होने पर मिलेगा डायरेक्ट एडमिशन

बीसीए प्रोग्राम में नयी एजुकेशन पॉलिसी के तहत बदलाव किये गये हैं. अब तक बीसीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए मैथमेटिक्स का होना बहुत जरूरी होता था. लेकिन अब अगर कोई स्टूडेंट बायोलॉजी बैकग्राउंड से है और बीसीए में एडमिशन लेना चाहता है, तो वह भी आवेदन कर सकता है.

बीआइटी पटना ने नयी शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय बीसीए और बीबीए कोर्स शुरू कर दिया है. नये सत्र 2023 से चार वर्षीय पाठ्यक्रम में एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. गुरुवार को बीआइटी पटना कैंपस के निदेशक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले साल तक बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई तीन साल में होती थी, लेकिन नयी एजुकेशन पॉलिसी के तहत इन दोनों कोर्स की अवधि चार साल की कर दी गयी है.

बीच में पढ़ाई छोड़ने पर भी मिलेगा सर्टिफिकेट

इन दोनों ही कोर्स के चार साल की अवधि तय किये जाने के साथ ही कुछ और बदलाव किये गये हैं. अगर इन दोनों ही कोर्स में कोई स्टूडेंट्स एडमिशन लेता है और किसी भी कारणवश वह एक साल पर अपनी पढ़ाई को छोड़ देता है, तो उसे एक साल की अवधि पर अंडर ग्रेजुएट सर्टिफिकेट मिलेगा. वहीं, अगर वह दो साल की अवधि के बाद अपनी स्टडी को छोड़ देता है, तो उसे डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. अगर स्टूडेंट्स तीन साल की स्टडी के बाद पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे बीसीए डिग्री प्रदान की जायेगी, लेकिन अगर वह अपने पाठ्यक्रम को चार साल तक लगातार पूरा कर लेता है तो उसे बीसीए या बीबीए विद ऑनर्स एंड रिसर्च का सर्टिफिकेट दिया जायेगा. इन दोनों कोर्स में इंटर में 85 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स का डायरेक्ट एडमिशन होगा. संवाददाता सम्मेलन में डिप्टी रजिस्ट्रार तृषा कुमार व श्रीधर कुमार मौजूद थे.

बायोलॉजी वाले स्टूडेंट्स भी ले सकते हैं बीसीए में एडमिशन

डॉ अरविंद कुमार ने यह भी बताया कि इसके अलावा बीसीए प्रोग्राम में नयी एजुकेशन पॉलिसी के तहत कुछ और भी बदलाव किये गये हैं. अब तक बीसीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए मैथमेटिक्स का होना बहुत जरूरी होता था. लेकिन अब इसमें भी बदलाव किया गया है. अब अगर कोई स्टूडेंट बायोलॉजी बैकग्राउंड से है और बीसीए में एडमिशन लेना चाहता है, तो वह भी आवेदन कर सकता है. हालांकि कोर्स के शुरुआती तीन साल में उन स्टूडेंट्स को मैथमेटिक्स का एक ब्रिज कोर्स करना होगा और उसमें सफलता हासिल करनी होगी.

Also Read: पटना यूनिवर्सिटी : रेगुलर चार और वोकेशनल कोर्स तीन साल का होगा, क्रेडिट और ग्रेडिंग फॉर्मूला भी जानें
18 जून तक आवेदन, 23 जून को जारी होगी मेरिट लिस्ट

इन दोनों ही कोर्स में आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स 18 जून तक अपना आवेदन कर सकते हैं, जबकि 23 जून को मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. बीसीए के लिए संस्थान 60 सीटों पर आवेदन लेगा, जबकि बीबीए के लिए संस्थान द्वारा 120 सीटें निर्धारित की गयी हैं. इन दोनों ही हैं पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए न्यूनतम अर्हता 45 प्रतिशत नंबर के साथ 12वीं पास होनी चाहिए. दोनों ही पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन www.bitmesra.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई छात्र बीआइटी मेसरा के पटना कैंपस में जाकर आवेदन करना चाहता है, तो इसके लिए विशेष हेल्प डेस्क भी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें