पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सरसी के चर्चित अपराधी बिट्टू सिंह समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके पर से हथियार भी बरामद किए हैं. जिले के प्रभात कॉलोनी स्थित एक घर में शुक्रवार अहले सुबह पुलिस ने छापेमारी की जिसमें कुख्यात समेत पांच लोग दबोचे गए. वहीं लोडेड पिस्टल के साथ एके 47 की गोली भी बरामद की गई है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह कार्रवाई की और छापेमारी के दौरान कुख्यात बिट्टू सिंह समेत कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. शहर के प्रभात कॉलोनी स्थित घर से चार लोडेड पिस्टल के अलावा एके 47 की गोली भी बरामद की गयी. साथ ही पुलिस ने बिट्टू सिंह के घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर खोल लिया और अपने साथ लेकर गयी.
Also Read: Bihar Flood: भागलपुर में रोज बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, कोसी-सीमांचल की नदियों में जबरदस्त उफान, जानें ताजा अपडेट
मामले को लेकर पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने बताया कि बिट्टू सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ अन्य अपराधी की भी गिरफ्तारी हुई है.बिट्टू सिंह से गहन पूछताछ की जा रही है. एके 47 समेत दो आधुनिक हथियार के साथ तीन वर्ष पूर्व भी पूर्णिया पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया था.
गौरतलब है कि गत वर्ष नवंबर महीने में वह बेल पर जेल से बाहर आया था और पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी स्थित घर पर परिवार के साथ रह रहा था. बता दें कि एक मई 2019 को शहर के बाड़ीहाट मोहल्ले में हुए हिंसक झड़प में बिट्टू सिंह काफी चर्चा में रहा था.