7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने डीएमके पर लगाया उत्तर व दक्षिण भारत को बांटने का आरोप, बोले नित्यानंद राय- मांफी मांगें दयानिधि मारन

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी का भारत है. यहां कोई भी विभेद पैदा नहीं कर सकता है. देश में न्याय और सम्मान के साथ सभी काम हो रहे हैं. दयानिधि मारन को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगना पड़ेगा.

पटना. भाजपा ने डीएमके पर उत्तर और दक्षिण भारत को बांटने आरोप लगाया है. डीएमके नेता दयानिधि मारन के बिहार और यूपी के लोगों को लेकर दिए गये बयान को लेकर सियासी पारा चरम पर है. बीजेपी और एनडीए के दल हमलावर हो गए हैं. पटना पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मारन के बयान को लेकर इंडी गठबंधन पर हमला बोला है. डीएमके नेता दयानिधि मारन एक कार्यक्रम के दौरान यूपी और बिहार के रहने वाले लोगों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दयानिधि ने कहा कि यूपी और बिहार के लोग तमिलनाडु में आकर टॉयलेट साफ करते हैं. हिन्दी बोलने वाले ये लोग यहां आकर यह काम करते हैं. यूपी बिहार के लोग तमिननाडु में कंस्ट्रक्शन से जुड़े छोटे-मोटे काम करते हैं. मारन के इस बिगड़े बोल से बवाल मच गया है.

यह नरेंद्र मोदी का भारत है

नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत-श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो रहा है. आज देश में सफाई करने वाले लोगों की पूजा हो रही है. खुद प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मियों का पांव पखारकर उन्हें सम्मान देने का काम किया, लेकिन आज उन्हें इंडी गठबंधन के लोग अपमानित करने का काम कर रहे हैं. उत्तर और दक्षिण भारत को बांटने की कोशिश सफल नहीं होनेवाली है. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी का भारत है. यहां कोई भी विभेद पैदा नहीं कर सकता है. देश में न्याय और सम्मान के साथ सभी काम हो रहे हैं. दयानिधि मारन को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगना पड़ेगा. नित्यानंद ने कहा कि यहां कुछ ऐसे उपद्रवी लोग हैं, चाहे वे राजनीति में हो या किसी और तरह के लोग हों इस तरह की बात वहीं लोग करते हैं, जो विभेद पैदा करने की कोशिश करते हैं.

बिहार के पलायन कर रहे हैं लोग

वहीं सीवान में ओवैसी के पार्टी के नेता की हत्या पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि ये बहुत ही आपत्तिजनक घटना है. आज यह कोई नई बात नहीं है, यह केवल आज ही नहीं हुआ है, बल्कि हर दिन इस तरह की घटनाएं बिहार में हो रही हैं. बिहार में जब से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार बनी है तब से हर दिन हत्याएं हो रही हैं और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. अपराधियों के खौफ से लोग बिहार से पलायन कर रहे हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के पद के लिए उलझे रहते हैं और उन्हें बिहार की जनता की कोई फिक्र नहीं है.

दयानिधि मारन के विवादित बयान पर भड़के सम्राट चौधरी

इधर, दयानिधि मारन के बयान से एक तरफ इंडी गठबंधन नें शामिल जेडीयू और आरजेडी ने किनारा कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार भाजपा हमलावर हो गयी हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू-नीतीश और कांग्रेस से बड़ी मांग कर दी है. सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार से पूछा है कि जिस तरीके से दयानिधि मारन ने बिहार और बिहारियों का अपमान किया है, क्या राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी और जनता दल यूनाइटेड माफी मांगेगा?

Also Read: ‘हिंदी बोलने वाले बिहारी शौचालय साफ करते हैं..’ DMK सांसद दयानिधि मारन के बिगड़े बोल, गरमायी सियासत

भाजपा करेगी आंदोलन

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह का अपमान भारतीय जनता पार्टी और बिहार के लोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. दयानिधि को क्षमा मांगना चाहिए, नहीं मांगते हैं तो इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी. वहीं तेजस्वी द्वारा सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा नहीं करने को लेकर उठ रहे सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग जमीनी हकीकत को समझ चुके हैं. सम्राट ने इंडी गठबंधन के लोगों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में चाहे नीतीश कुमार हों या लालू प्रसाद हों या लाल झंडे के लोग, किसी का खाता नहीं खुलेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel