Bihar MLC Election: BJP ने 4 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, एक सीट पर सस्पेंस बरकरार, देखें लिस्ट

Bihar Politics: बिहार में विधान परिषद् की खाली सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी (‍BJP) ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी के द्वारा चार सीटों पर चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2023 10:36 AM

Bihar Politics: बिहार में विधान परिषद् की खाली सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी (‍BJP) ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी के द्वारा चार सीटों पर चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. उम्मीदवारों की घोषणा BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से किया गया है. बड़ी बात ये है कि पार्टी के द्वारा अभी केवल सारण स्नातक, गया स्नातक, कोशी शिक्षक और सारण शिक्षक सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है. पार्टी का अभी गया शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा करना बाकी है.

Bihar mlc election: bjp ने 4 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, एक सीट पर सस्पेंस बरकरार, देखें लिस्ट 2
सहयोगी पार्टी को दे सकती है गया शिक्षक का पद

भाजपा के द्वारा जो उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की गयी है उसमें गया शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार का नाम नहीं जारी किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी अपना ये एक सीट किसी सहयोगी दल को दे सकती है. इसमें चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) का नाम काफी आगे चल रहा है. गौरतलब है कि नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में चिराग का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. लोजपा (रा) ने वहां दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही, कुल मतदान का करीब आठ प्रतिशत भी हासिल किया है. ऐसे में समझा जा रहा है कि एनडीए में चिराग का कद बढ़ाने पर भाजपा की केंद्रीय समिति विचार कर सकती है.

31 मार्च को होना है चुनाव

बिहार में पांच विधान परिषद् सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है. हालांकि, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर सभी विधान पार्षदों का कार्यकाल मई 2023 में समाप्त हो जाएगा. सारण शिक्षक पद से जीतने वाले पार्षद का कार्यकाल 2026 तक रहेगा. इन पांच सीटों में से केवल गया स्नातक सीट पर ही भाजपा का अभी कब्जा है. इसके अलावा अन्य सीट पर महागठबंधन के पार्षद थे. गया स्नातक से अवधेश नारायण सिंह यहां से लगातार जीतते रहे हैं. इसलिए इस बार भी उन्हें ही प्रत्याशी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version