विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा का हमला, सम्राट चौधरी ने कहा- ‘लूटिंग और ब्रेकिंग इंडिया’ वालों की हुई बैठक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि विपक्ष नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दे, भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 सीट नहीं जीती, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2023 12:41 AM

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को पटना में लूटिंग इंडिया वाले लोगों की बैठक हुई है. ये ब्रेकिंग इंडिया करने वाले लोग हैं. इस बैठक में वही लोग शामिल हुए हैं, जिन पर पहले से भ्रष्टाचार का आरोप लगा हुआ है. कितनी भी कोशिश कर लें, लोकसभा चुनाव में कोई फायदा नहीं होने वाला है. इस बार भी देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा की सरकार बनेगी.

विपक्षी दल डरे हुए हैं 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में अखंड भारत के सपनों को तोड़ने का काम किया. अनुच्छेद 370 को समाप्त कर नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर का राष्ट्रीय एकीकरण कर सरदार पटेल के अधूरे कार्यों को पूरा किया है. बैठक में शामिल हुए राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा कि उन्होंने आर्डिनेंस की कॉपी को क्यों फाड़ा था? यही लालू प्रसाद ने चारा घोटाला किया था, उनके खिलाफ उन्होंने आर्डिनेंस फाड़ा था. तो क्या यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है? इन लूटने वाले और ब्रेकिंग इंडिया करने वाले लोगों के खिलाफ इस देश के प्रधानमंत्री मजबूती से काम कर रहे हैं. ये सब डरे हुए लोग हैं.

कांग्रेस ने की थी लोकतंत्र की हत्या 

सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में कांग्रेस के युवराज की आगवानी करने वालों को शर्म आनी चाहिए. इसी कांग्रेस ने देश पर 25 जून, 1975 को आपातकाल थोप कर लोकतंत्र की हत्या की थी. आज नीतीश-लालू सत्ता के लिए उसी लोकतंत्र की हत्यारी कांग्रेस की गोद में बैठ कर भारतीय लोकतंत्र को गौरवान्वित करने वाले नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए कवायद कर रहे हैं. यह शर्मनाक है.

Also Read: विपक्षी दलों की बैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप हुआ तय, भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
सीएम आवास में विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक पर उठाया सवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम आवास में विभिन्न राजनीतिक दलों कि बैठक का आयोजन करना सही नहीं है. यह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है. नीतीश कुमार का सीएम रहना लोकतंत्र के लिए खतरा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चुनौती देते हुए कहा कि विपक्ष नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दे, भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 सीट नहीं जीती, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

Next Article

Exit mobile version