मिशन 2024: एकजुट हो रहे विपक्ष पर भाजपा हमलावर, पीएम मोदी से लेकर फायर ब्रांड नेताओं ने क्या कहा, पढ़िए..
मिशन 2024 को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गए हैं. एकतरफ जहां सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं वहीं अब भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया भी आने लगी है. बीजेपी नेताओं ने महागठबंधन पर हमले तेज कर दिए हैं.
Mission 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब सियासी दलों ने अपनी भागदौड़ तेज कर दी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार 7 महीने बाद एकबार फिर से विपक्षी दलों को एकजुट करने के उद्देश्य से दिल्ली में बैठक कर रहे हैं. मंगलवार को लालू यादव से मुलाकात के बाद बुधवार को नीतीश-तेजस्वी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की और विपक्षी एकजुटता पर सबकी एकराय बनी. वहीं विपक्षी खेमों की एकजुटता पर अब भाजपा ने हमले तेज किए हैं. बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.
पीएम नरेंद्र मोदी का प्रहार..
एकतरफ जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात किए तो अगले ही दिन बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए इशारे ही इशारे में लालू यादव पर हमले किए. जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिक्र किया और पूर्व में रेलवे में कथित रुप से सरकारी संरक्षण में किए गए भ्रष्टाचार मामलों का जिक्र किया.
#WATCH देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य मानव के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था… हालत ये थी कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी। ग़रीब लोगों की ज़मीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया:… pic.twitter.com/MsMxZLZM8X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
बोले गिरिराज सिंह..
उधर नीतीश कुमार जब विपक्षी दलों को जोड़ने में लगे हैं तो केंद्रीय मंत्री व भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की होड़ है. विपक्ष की एकता की मुहिम यहीं धाराशाई हो जाएगी. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतियों की नहीं बल्कि स्वार्थ के लिए प्रधानमंत्री बनने की ये एकता है.
Also Read: मिशन 2024: राहुल गांधी संग बैठक में नीतीश कुमार को सौंपा गया ये टास्क, इस महीने विपक्ष की है खास तैयारी..
अनुराग ठाकुर बोले..
विपक्षी एकता पर अनुराग ठाकुर ने विपक्षी नेताओं के एकजुट होने पर तंज कसा और कहा कि जब भ्रष्टाचार को लेकर कुछ दल फंसते हैं तो जमा होने की कोशिश करते हैं. भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे कुछ दल जब एकसाथ आते हैं तो महागठबंधन बनता था. 2014 और 2019 में यही ठगबंधन था पर कुछ नहीं हो सका क्योंकि जनता सब जानती है. विपक्षी एकता पर भाजपा की ओर से बयानबाजी तेज है.
सम्राट चौधरी बोले..
विपक्षी एकता के लिए हो रहे जुटान पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी भ्रष्टाचारी एक जगह जुट रहे है. कोई पीएम,कोई सीएम बनना चाहता है. लेकिन उनके लालच की पूर्ति नही होनेवाली है. विपक्षी एकता का सपना पूरा नहीं होगा.