पटना लाठीचार्ज मामले में भाजपा ने किया 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन, जेपी नड्डा को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
जांच समिति में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास, सांसद मनोज तिवारी, सांसद विष्णु दयाल राम और सांसद सुनीता दुग्गल को शामिल किया गया है. भाजपा की यह चार सदस्यीय टीम पटना आएगी और लाठीचार्ज की घटना की जांच कर जांच रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेंगी.
पटना. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार 13 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना की जांच के लिए टीम का गठन किया है. प्रशासन की बबर्रता एवं राज्य सरकार के तानाशाही रवैये की जेपी नड्डा ने घोर निन्दा की है. साथ ही पुलिस लाठीचार्ज में मारे गये पार्टी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. पुलिस द्वारा किये गये इस लाठीचार्ज में कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इस घटना की जांच के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है. इस जांच समिति में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास, सांसद मनोज तिवारी, सांसद विष्णु दयाल राम और सांसद सुनीता दुग्गल को शामिल किया गया है. भाजपा की यह चार सदस्यीय टीम पटना आएगी और लाठीचार्ज की घटना की जांच कर जांच रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेंगी. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष इस जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.
लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता
इधर, पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निंदा की है. लाठीचार्ज की घटना के बाद गुरुवार को ही जेपी नड्डा ने कहा था कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बारे में भी जेपी नड्डा ने कहा था कि जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं. जेपी नड्डा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य की नीतीश सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. नड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार की नीतीश-तेजस्वी महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है. बिहार पुलिस के लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल करने के कारण पटना में भाजपा के कई सांसद, विधायक और अन्य नेता और कार्यकर्ता घायल हो गये हैं.
Bharatiya Janata Party (BJP) national president JP Nadda forms a four-member inquiry committee to probe the death of BJP worker Vijay Singh who died yesterday allegedly during a lathi charge in Patna, Bihar. The committee will submit a detailed report to JP Nadda after a probe. pic.twitter.com/g5LX0sO3Cb
— ANI (@ANI) July 14, 2023
काला दिवस मना रही भाजपा, किया राजभवन मार्च
इसबीच, पुलिस की लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा आज राज्य में काला दिवस मना रही है. बीजेपी का आरोप है कि विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज में ही हुई है. हालांकि, राज्य सरकार ने इससे इनकार किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि काला दिवस मनाने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना विरोध में आज राजभवन मार्च निकाला. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, भाजपा सांसद सुशील मोदी समेत भाजपा के कई नेता राजभवन पहुंचे. भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता राजभवन के बाहर मौजूद रहे. वहीं इस घटना के विरोध में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी राजभवन पहुंचे. साथ ही भाजपा के सभी विधायक और पार्षद भी राजभवन मार्च में शामिल हुए. लाठीचार्ज की घटना के विरोध में भाजपा नेता राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.
भाजपा के निशाने पर नीतीश सरकार
उधर, इस घटना के बाद भाजपा नेता लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साध रहे हैं. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पटना की सड़क पर सबकी आंखों के सामने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की गई. विजय सिंह की मौत महागठबंधन सरकार की क्रूरता की पराकाष्ठा है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा नेता गुरुवार को विधानसभा मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह को गंभीर चोटें आयी हैं. उन्हें जयप्रकाश अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा पार्टी के अन्य कई नेता भी लाठीचार्ज में घायल हुए हैं.