BJP के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बिहार प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल हुए. यहां पर सबसे पहले उन्होंने कमेटी के सदस्यों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया. इसके बाद बिहार प्रभारी ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सूबे में चलाये जा रहे कार्यक्रमों का फीडबैक लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने उनको इस संबंध में पूरी जानकारी दी और आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया. कोर कमेटी की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के 23- 24 सितंबर को होने वाले बिहार दौरे को लेकर भी चर्चा की गयी.
गृहमंत्री इसी महीने 23-24 सितंबर को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो सीमांचल में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर बिहार में बीजेपी कार्यकार्ताओं में बड़ा उत्साह है. बिहार प्रभारी ने दौरे से जुड़ी एक एक तैयारी की जानकारी ली और उसे वृहद रूप देने का निर्देश दिया. बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, रेणु देवी, केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, अश्विनी चौबे, राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, सुशील कुमार मोदी, भीखूभाई दलसानिया, राजेंद्र गुप्ता, नागेंद्र जी, नंदकिशोर यादव, जनक राम, प्रेम कुमार नवल किशोर यादव आदि मौजूद रहे.
भाजपा के बिहार प्रभारी बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को 2024 का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि 2014 में जिस सरकार के खिलाफ लड़ कर हमलोग सत्ता में आये थे, फिर वही लड़ाई लड़ने की जरूरत है. ज्ञान भवन में पीएम मोदी पर आधारित पुस्तक ‘मोदी@20 सपने हुए साकार’ के लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को पुनर्भाषित किया है. बताया कि जिंदगी भर मंत्री-जनप्रतिनिधि रहना आवश्यक नहीं. जो काम पार्टी ने दिया वो काम करना है. इस देश में परिवारवाद और तुष्टीकरण भी नहीं चलेगा. देश की जनता भ्रष्टाचार विरोधी सरकार चाहती है.