पटना: जहरीली शराब से हुई मौत की गूंज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को भी सुनाई दी. आमतौर पर अभी विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तल्खी ही दिखाई दे रही है. विपक्षी के सदस्य लगातार हंगामा कर रहे हैं. जितनी देर सदन में रहते हैं, उसका अधिकांश समय वेल में ही गुजर रहा है.
लेकिन इस तल्खी के बीच हास-परिहास के क्षण भी दोनों पक्षों के सदस्यों के बीच दिखाई देता है. गुरुवार को विधानसभा पोर्टिको में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल एक साथ टकरा गये. मुख्यमंत्री ने उनकी पीठ पर हाथ रखा और कहा- खूब मेहनत कीजिए बचौल जी, इनाम जरूर मिलेगा.
दरसअल, विधानसभा के अंदर हंगामा करने वालों में बचौल सबसे आगे रहते हैं.यह सौहार्दपूर्ण माहौल भी सदन के भीतर भी देखने को मिला. विधानसभा से जब भाजपा के सदस्य वाक आउट करने लगे, तो विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष के निकलने के बाद भाजपा के सदस्यों से कहा कि माननीय सदस्य, नेता चले गये हैं, आप सब तो अब बैठ जाएं. इससे पहले हंगामें के बीच ही नेता प्रतिपक्ष ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर इशारा करके कुछ और प्रतिक्रिया स्वरूप कहा, तो उपमुख्यमंत्री ने भी मुस्कुरा कर जवाब दिया. वेल में अगली पंक्ति में खड़े भाजपा के जनक सिंह और उपमुख्यमंत्री के बीच भी इशारों-इशारों में कुछ बातें हुईं.
वहीं, उधर विधान परिषद की कार्यवाही शुुरु होने से पहले सत्ता पक्ष के कुछ सदस्य पहले पहुंचे चुके थे,लेकिन विपक्ष की ओर से केवल सम्राट चौधरी ही पहुंचे. सत्ता पक्ष की ओर से टिप्पणी आयी कि सम्राट जी को पार्टी ने अकेले छोड़ दिया है, जवाब में सम्राट ने कहा अकेले ही काफी हैं, सभी सदस्य हंसने लगे.
विधान परिषद की कार्यवाही खत्म होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य अपनी-अपनी गाड़ी के इंतजार में खड़े थे. पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन को कहीं जल्दी जाना था, वे भाजपा के ही सदस्य डॉ दिलीप जायसवाल से लिफ्ट लेने की बात कर रहे थे,तब तक सामने सत्ता पक्ष की एक महिला विधान पार्षद की गाड़ी आ गयी, हंसते हुए शाहनवाज ने कहा कि मन तो इसी गाड़ी में बैठने का कर रहा है, लेकिन अभी समय माकुल नहीं है.