बिहार के घमासान पर दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक, जदयू और आरजेडी में भी बैठकों का दौर जारी
बिहार में जारी सियासी हलचलों के बीच दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में शुक्रवार को बैठक हो रही है. इस बैठक में पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह व अन्य बिहार के नेता उपस्थित हैं.
#BiharPolitics बिहार में जारी सियासी हलचलों के बीच दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में शुक्रवार को बैठक हो रही है. इस बैठक में पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह व अन्य बिहार के नेता उपस्थित हैं.सूत्रों का कहना है कि यह बैठक बिहार में चल रहे सियासी हलचलों को लेकर हो रही है. यही कारण है कि इस बैठक में नड्डा और शाह के अतिरिक्त बीएल संतोष, विनोद तावड़े के साथ साथ बिहार के कई सीनियर नेता भी मौजूद हैं.
जदयू और आरजेडी में भी बैठक जारी
इधर, बिहार में भी इस वक्त बैठकों का दौर शुरू हो गया है. सीएम नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है, इस बैठक में जदयू के कई बैठक भी उपस्थित हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से भी बैठक बुलायी गई है. इस बीच भाजपा के सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने साफ कह दिया है कि बिहार में एक-दो दिनों में सरकार गिर सकती है. महागठबंधन का साथ छोड़ सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी कर सकते हैं.
राजनीतिक सरगर्मी तेज
राजभवन में जलपान समारोह में तेजस्वी यादव के नहीं पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद बिहार में काफी हद तक सियासी तस्वीर साफ हो गई है. इधर जीतन राम मांझी ने साफ कर दिया है कि बस एक दिन इंतजार करें. इसके बाद बिहार में सरकार बनाने के लिए जारी आकंड़ों के लिए जोड़ तोड़ शुरु हो गया है