23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी पार्टियों को शार्क की तरह खत्म करने की कोशिश कर रही बीजेपी, राजद नेता का भाजपा पर हमला

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि बीजेपी एक शार्क की तरह सभी छोटी पार्टियों को एक-एक कर खत्म करने की कोशिश कर रही है. लेकिन बिहार में इसका कोई असर नहीं होगा.

बिहार के सियासी गलियारे में घमासान मचा हुआ है. इस बीच बिहार के श्रम संसाधन मंत्री और राजद नेता सुरेंद्र राम ने बड़ा बयान दिया है. भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में इंडोतोलन करने पहुंचे मंत्री सुरेंद्र राम ने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा दावा किया है कि बिहार में कोई उथल-पुथल नहीं है, सिर्फ मीडिया में चर्चा बनी हुई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं. बीजेपी नीतीश कुमार के लिए लार टपका रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है, लेकिन गठबंधन मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन पूरे देश में बीजेपी को खत्म करने का काम करेगा.

शार्क की तरह सभी छोटी पार्टियों को खत्म कर रही बीजेपी : सुरेंद्र राम

मंत्री ने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार मजबूती से चलती रहेगी. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार की सभी सीटों पर हारेगी. चालीस की चालीस सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन का कब्ज़ा होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक शार्क की तरह सभी छोटी पार्टियों को एक-एक कर खत्म करने की कोशिश कर रही है. लेकिन बिहार में इसका कोई असर नहीं होगा.

नीतीश बीजेपी में शामिल नहीं होंगे : सुरेंद्र राम

मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि नीतीश बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. वह ‘इंडिया’ गठबंधन के बड़े नेता हैं और सभी पार्टियों का सम्मान करते हैं. देश के युवा, युवतियां और बेरोजगार महिलाएं सभी नीतीश कुमार में अपना भविष्य देख रहे हैं. सभी लोगों की एक ही इच्छा है कि नीतीश ‘इंडिया’ गठबंधन में रहें और जनता के भविष्य का ख्याल रखें.

बीजेपी छोटी पार्टियों का करना चाहती है शिकार : सुरेंद्र राम

मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी तरह-तरह के हथकंडे अपनाने की कोशिश कर रही है. वह नीतीश कुमार पर लार टपका रही हैं और यह बात नीतीश बाबू भी अच्छे से समझ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह शार्क छोटी-छोटी मछलियों का शिकार करती हैं. इस तरह से बीजेपी भी छोटी पार्टियों का शिकार कर उन्हें खत्म करना चाहती है. लेकिन इस बार ‘इंडिया’ गठबंधन की सभी पार्टियां मिलकर बीजेपी का शिकार करेंगी.

भभुआ में सुरेंद्र राम ने किया इंडोतोलन

वहीं इससे पहले बिहार सरकार में आरजेडी कोटे से श्रम संसाधन मंत्री बने सुरेंद्र राम कैमूर जिला के प्रभारी मंत्री ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने मंच से बिहार की सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की. इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Also Read: नीतीश कुमार एक बार फिर बन सकते हैं NDA का हिस्सा, 30 जनवरी से पहले बदल सकता है सरकार का स्वरूप
Also Read: बिहार में बड़े उलटफेर की तैयारी, बीजेपी ने बुलाई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें