14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: क्षेत्रीय से परिवारवादी बनी पार्टियों का खात्मा तय, जेपी नड्डा बोले- भारत की सबसे बड़ी जाति गरीबी

कैलाशपति मिश्र की जन्मशताब्दी समारोह के लिए पटना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी जाति गरीबी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया है. अब सिर्फ एक फीसदी लोग ही अति गरीब रह गये हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व में पटना में दिये अपने विवादित बयान को दुहराते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों का समाप्त होना तय है. क्षेत्रीय स्वरूप में बनने वाली यह पार्टियां धीरे-धीरे पारिवारिक बन जाती हैं और जनता कभी भी परिवारवाद को संरक्षण नहीं देगी. नड्डा ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी जाति गरीबी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया है. अब सिर्फ एक फीसदी लोग ही अति गरीब रह गये हैं.

कैलाशपति मिश्र को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे पार्टी की प्रथम पीढ़ी व पंक्ति के नेता थे. उन्होंने दधिचि के रूप में पार्टी की जो सेवा की, उसकी वजह से भाजपा का वर्तमान स्वरूप दिख रहा है. उन्होंने जिन परिस्थिति में काम किया, उस वक्त खोने को सब कुछ था, पाने को कुछ नहीं. वे अपने आप में एक संस्था थे. ऐसे दधिचि के जीवन से समस्त कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एक साथ बढ़ाने और एक वर्ग में पिरोने का काम किया. आज जिस तरह भाजपा में सभी वर्गों का नेतृत्व है, उसकी नींव स्व कैलाशपति जी ने ही रखी थी.

कार्यक्रम में भाजपा व जनसंघ से जुड़े रहे विभिन्न जिलों के 13 पुराने कार्यर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्मानित किया. इनमें पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, बालेश्वर सिंह भारती, कृष्ण कुमार सिंह, आचार्य विश्वनाथ बैठा, रामविनोद राम, चंद्रमौली विश्वनाथ, रत्नेश्वर मिश्रा, रामसुंदर शर्मा, रामसूरत सहनी, मो हाशिम, मोहन राम, तिलकदेव शर्मा और प्रो रामविलास राय शामिल रहे. कार्यक्रम के दौरान ही प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कैलाशपति मिश्र की पुत्रवधु दिलमणि मिश्रा को पार्टी की सदस्यता दिलायी.

कार्यक्रम में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद में नेता विपक्ष हरि सहनी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, डॉ संजय जायसवाल, सुशील कुमार मोदी, आरसीपी सिंह, मंगल पांडेय, राजीव प्रताप रूढ़ी, नंदकिशोर यादव, गोपाल नारायण सिंह, डॉ प्रेम कुमार, नितिन नवीन, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, ऋतुराज सिन्हा, रमा देवी, अजय निषाद सहित कई भाजपा नेताओं ने भी अपनी बात रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें